MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 3 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

BJP MLA ने खंडवा को बताया SIMI का गढ़

मध्य प्रदेश के खंडवा से बीते कुछ समय से SIMI के आतंकी पकड़े जा चुके हैं। साथ ही कई संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आई हैं। जिस पर भाजपा विधायक और मंत्रियों ने सवाल उठाते हुए अपनी ही सरकार को घेरा। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन खंडवा को SIMI आतंकियों का गढ़ बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। इस दौरान खंडवा में पुलिस बटालियन की मांग उठी। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS संतोष वर्मा पर भड़के पंडोखर सरकार

ब्राह्मण की बेटियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पंडोखर के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज भी संतोष वर्मा के विरोध में खड़े हो गए हैं। उन्होंने आईएएस को मूर्ख की उपाधि देते हुए कहा कि हमारे यहां पहले से यह व्यवस्था है। डॉ. आंबेडकर ने भी ब्राम्हण की बेटी से शादी की थी। संतोष वर्मा का बयान निंदनीय है, उन पर मामला दर्ज होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

 मध्य प्रदेश के मुरैना में हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ने गई ग्वालियर पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक सिपाही घायल है। मामला जनकपुर गांव का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

रायसेन पुल हादसे पर बड़ा एक्शन

मध्य प्रदेश के रायसेन में बीते 1 दिसंबर को हुए पुल हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को प्रभारी सहायक प्रबंधक विक्रम सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि इसके पहले फील्ड स्टाफ के प्रबंधक एए खान को निलंबित किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर बवाल

राजधानी भोपाल में गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हर साल की तरह इस साल भी रैली निकाली गई। हालांकि बुधवार को निकाली गई पीड़ितों की रैली में उस वक्त विवाद हो गया, जब पीड़ित संगठनों ने वारेन एंडरसन के पुतले के साथ RSS का एक पुतला रैली में शामिल कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘SIR’ का प्रेशर 

देशभर में इन दिनों ‘SIR’ की प्रक्रिया जारी है। वहीं मध्य प्रदेश में इस प्रक्रिया को लेकर प्रेशर बनाने के आरोप लग रहे हैं। जिसकी वजह से कई BLO और शिक्षकों ने आत्महत्या कर ली। वहीं कुछ लोगों को गंभीर बीमारियां हो गई। इस बीच प्रदेश के दो जिलों से एक बार फिर दबाव में काम करने का मामला सामने आया है। शिवपुरी में जहां महिला BLO को लकवा मार दिया। वहीं छिंदवाड़ा में सीनियर से परेशान जूनियर BLO ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में महिला ने एक साथ चार बच्चो को दिया जन्म

 मध्य प्रदेश के इंदौर में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है, यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। जन्म लेने वाले सभी बच्चे स्वस्थ है, इनमें तीन लड़कियां तो वहीं एक लड़का शामिल है। हालांकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर बना रेपिस्ट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर प्रफुल्ल भदौरिया पर शादी का झांसा देकर एक महिला से रेप करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता मंडला जिले की रहने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सेंट्रल GST इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सतना में आज लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अधिकारी ने एक मामले में कार्रवाई न करने के बदले रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

लेडी नायब तहसीलदार ने खाद लेने आई महिला किसानों को जड़े थप्पड़

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सटई मंडी में खाद लेने आई महिला किसानों के साथ नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई ने कथित तौर पर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सटई मंडी में यूरिया खाद के लिए लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई मौके पर पहुंचीं और किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और नायब तहसीलदार ने कई महिला किसानों को थप्पड़ जड़ दिए तथा उनके बाल खींचे। यहां पढ़ें पूरी खबर

आंगनबाड़ी में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी में जल्द ही 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। सीएम डॉ मोहन यादव ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन साल में कुपोषण को खत्म करने के लिए फुल प्रूफ कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए है। साथ ही ब्रेस्ट फीडिंग के लिए जागरूकता बढ़ाने को कहा हैं। वहीं लाडली लक्ष्मी बेटियों के ड्राप आउट पर जानकारी ली। सामग्री टेंडर प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी होती है तो वरिष्ठ अधिकारी जिम्मेदार होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

नशा बेचने वाले युवा कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी ने किया निष्कासित

मध्य प्रदेश के रीवा में नशीला पदार्थ बेचते कैमरे में कैद सिरमौर विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। गहरवार को मंगलवार रात 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर हमला बोला हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन कंपनियों को 443 करोड़ का नोटिस

मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से जुड़ी तीन खनन कंपनियों को जबलपुर जिले में अवैध एवं अतिरिक्त रेत उत्खनन के मामले में बड़ा झटका लगा है। जबलपुर कलेक्टर ने इन कंपनियों को कुल 443 करोड़ 4 लाख 86 हजार 890 रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। खनिज साधन विभाग ने विधानसभा में दिए लिखित जवाब में इसकी पुष्टि की है। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के तारांकित प्रश्न के उत्तर में विभाग ने बताया कि विधायक संजय पाठक से जुड़ी निम्नलिखित तीन कंपनियों ने स्वीकृत सीमा से अधिक रेत का उत्खनन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

जहरीला बीज खाने से 50 से ज्यादा छात्र बीमार

मध्य प्रदेश के दमोह में जहरीला बीज खाने से 50 से ज्यादा स्कूली छात्र बीमार हो गए। देर रात आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों का इलाज जारी है। हालांकि समय पर इलाज मिलने से बच्चे स्वस्थ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

राज्यपाल के पोते पर सनसनीखेज आरोप

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के परिवार में घरेलू कलह अब सबके सामने आ गई है। उनकी पोता बहू दिव्या ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने पति और परिवार के अन्य सदस्य पर 50 लाख की मांग के आरोप लगाए। दिव्या ने इन आरोपों के साथ एक लिखित शिकायती आवेदन मध्य प्रदेश के रतलाम पुलिस अधीक्षक को दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर गुरुवार 4 दिसंबर को चर्चा होगी। क्यों कि आज तीन दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी है। सरकार ने राजधानी भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसलिए तीन दिसंबर को सदन की कार्यवाही स्थगित रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H