अमरोहा. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी! रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर गांव वालों ने पकड़कर दोनों की करा दी शादी
बता दें कि घटना चौपला चौकी क्षेत्र के गजरौला हाइवे पर उस वक्त घटी, जब चाचा-भतीजा बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर लखीमपुर खीरी जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों काफी दूर जा गिरे. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘हाथ’ छोड़ेगा ‘साइकिल’ का साथ: कांग्रेस अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव, टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी ?
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस से घायल चाचा-भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घायलों अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के जेब से मिले मोबाइल से पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी और दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


