National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (3 दिसंबर 2025) की खबरों में कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया; नया आधार एप लॉन्च, खुद बदल सकेंगे एड्रेस-नाम और फोटो; IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल; सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया प्रमुख रहा।

1. कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी का सूट-बूट में चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया है। AI जनरेटेड इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूट-बूट में दिखाया गया है, जो किसी इंटरनेशनल बैठक में चाय की केटली लेकर चाय बेच रहे हैं। उनके हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है। इस दौरान चाय बोलो, चाय चाहिए… बोलते दिखाया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

2. नया आधार एप लॉन्च, खुद बदल सकेंगे एड्रेस-नाम और फोटो

मोदी सरकार ने नया आधार एप लॉन्च कर दिया है। 3 दिसंबर से यह एप लोगों के लिए शुरू हो गया है। नये आधार एप में लोग घर बैठे खुद एड्रेस-नाम और फोटो बदल सकेंगे। साथ ही आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी बदल सकेंगे। फिलहाल अभी आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। हालांकि एड्रेस, नाम और ईमेल आईडी भी अपडेट करने की फैसिलिटी जल्द शुरू होगी। इसके लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पढ़े पूरी खबर….

3. IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

इंडिगो एयरलाइंस में तकनीकी समस्या के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। मंगलवार सुबह से इंडिगो एयरलाइंस तकनीकी समस्या से जूझ रहा है। इसके कारण देश के कई एयरपोर्टस पर यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इस तकनीकी समस्या के कारण मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कारण भारी गड़बड़ी की स्थिति बनी हुई है। इससे लगभग 1000 यात्री बीती रात से ही एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।

पढ़े पूरी खबर….

4. सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने ऐसा बयान दिया है कि प्रदेश में सियासी तूफान मच गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया है। रेड्डी ने कहा कि हिंदुओं में शाकाहारियों और शराब पीने वालों के अलग-अलग भगवान है। यहां कि कुंवारों के भी एक भगवान हैं। इतने देवता क्यों हैं? हर ग्रुप का अपना भगवान है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

 ममता बनर्जी एंटी SIR रैली में मोदी सरकार पर गरजींः पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर (SIR) के बीच सीएम ममता बनर्जी ने 3 दिसंबर को मालदा में एंटी SIR रैली की। मालदा के गाज़ोल में आयोजित एंटी-SIR रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर तीखा प्रहार किया। ममता बनर्जी ने कहा कि ये इमरजेंसी जैसा माहौल है। अगर इमरजेंसी लगाना चाहते हो तो याद रखो, तुम हमेशा सत्ता में नहीं रहोगे। आज तुम सत्ता में हो, कल नहीं रहोगे। (पूरी खबर पढ़े)

भारत और रूस एक-दूसरे का मिलिट्री बेस इस्तेमाल करेंगेः  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। वहीं पुतिन के दिल्ली दौरे से 24 घंटे पहले रूस से GOOD News आई है। भारत-रूस एक-दूसरे का मिलिट्री बेस इस्तेमाल करेंगे। रूस की संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को भारत और रूस के बीच हुए एक सैन्य समझौते ‘RELOS’ को मंजूरी दे दी है। इसके तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के मिलिट्री बेस, फैसिलिटीज और संसाधनों का इस्तेमाल और एक्सचेंज कर सकेंगी। (पूरी खबर पढ़े)

जवाहरलाल नेहरू पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमलाः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर बड़ा हमला बोला है। गुजरात के बड़ौदा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी फंड से अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे। हालांकि सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) ने नेहरू के बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) निर्माण के प्रस्ताव को रोका और उनकी सच्ची उदारता और धर्मनिरपेक्षता की मिसाल पेश की। सिंह ने पटेल को भारत की एकता का सूत्रधार बताते हुए उनकी दूरदर्शिता की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने पटेल के प्रधानमंत्री न बनने, स्मारक निधि विवाद और कश्मीर तथा हैदराबाद विलय पर दृष्टिकोण की जानकारी दी। (पूरी खबर पढ़े)

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शाम करीब 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसके कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में प्राइवेट डिनर पर होस्ट करेंगे।
  2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलूसोव मीटिंग करेंगे। इसमें कई अहम रक्षा सौदों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m