CG Morning News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे रायपुर से सुबह 9:40 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साय बिलासपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत वे भाटापारा से बलौदाबाजार जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर हेलीपैड लौट आएंगे।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा कार्यक्रम

रायपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज गुरुवार को वे रायपुर से बिलासपुर जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सुधांशु महाराज आज से रायपुर प्रवास पर

विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु महाराज को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है। उनके चार दिवसीय रायपुर प्रवास के अवसर पर चार से सात दिसंबर तक दिव्य भक्ति सत्संग का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में किया जाएगा। यह जानकारी मिशन के मीडिया प्रभारी अश्विनी विग ने दी। विग ने बताया कि प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से सत्संग की शुरुआत होगी। अपने प्रवास के दौरान महाराज प्रबुद्धजन, धर्मप्रेमियों, श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे परसदा स्थित ब्रह्मलोक आश्रम में निर्माणाधीन कैलाश मानसरोवर परियोजना का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी देंगे। कार्यक्रम चार दिसंबर शाम 4.30 से 7.30 बजे तक शुभारंभ एवं सत्संग, पांच से सात दिसंबर सुबह नौ से 11.30 बजे तक और शाम पांच से 7.30 बजे तक सत्संग, सात दिसंबर प्रातः 11 बजे मंत्र दीक्षा कार्यक्रम होगा।

छत्तीसगढ़ में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मंत्रालय में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से अब शासन के सभी विभाग तथा जिला कलेक्टरों द्वारा जारी आदेश, अधिसूचनाएँ, अध्यादेश एवं अन्य प्रकाशन सामग्री सीधे ऑनलाइन पाण्डुलिपि रूप में संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग को भेजी जाएगी, जहाँ से शासकीय मुद्रणालय इसे ई-गजट के रूप में ऑनलाइन प्रकाशित करेगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विकसित इस नई प्रणाली के तहत राजपत्र प्रकाशन की संपूर्ण प्रक्रिया अब डिजिटल माध्यम से संचालित होगी।