Pune Court On Rahul Gandhi: पुणे की स्पेशल कोर्ट ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है। हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar)के बारे में उनकी कथित टिप्पणियों से जुड़े मानहानि केस में सुनवाई के दौरान नसीहत दी है। कोर्ट ने कहा कि जिस आदेश को आपने चैलेंज नहीं किया या जो फाइनल हो गया, उसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए।

दरअसल राहुल गांधी के वकील, एडवोकेट मिलिंद पवार ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) (MP/MLA कोर्ट के स्पेशल जज) अमोल एस शिंदे के सामने एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि शिकायत करने वाले सत्यकी सावरकर 2023 में “समन जारी करने का ऑर्डर” ठोस सबूतों के आधार पर नहीं, बल्कि “अनावश्यक दबाव डालकर” और कोर्ट के सामने “जल्दबाजी तथा अर्जेंसी का माहौल” बनाकर “हासिल करने में कामयाब रहे।

इसके बाद विनायक दामोदर सावरकर के परपोते सत्यकी सावरकर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने सावरकर पर दिए गए राहुल गांधी के कथित मानहानिकारक भाषण का वीडियो देखने के बाद उन्हें समन जारी किया था। हाल ही में जब अदालत में सत्यकी सावरकर का एग्जामिनेशन चल रहा था, तब सीलबंद सीडी से राहुल गांधी के भाषण का वीडियो चलाने की तैयारी की गई, लेकिन सीडी खाली पाई गई।

इसके बाद सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की और कहा कि पहले जिस सीडी में गांधी के भाषण का वीडियो था, जो समन जारी करने से पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने देखा था, वह अचानक खाली कैसे हो गई, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। वहीं राहुल गांधी की ओर से उनके वकील मिलिंद पवार ने स्थगन की मांग का विरोध किया और अपने जवाब में कुछ टिप्पणियां कीं, जो कोल्हटकर को स्वीकार नहीं हुईं। मजिस्ट्रेट का इस पर कहना था कि अगर कांग्रेस नेता को समन जारी करने से कोई शिकायत है, तो उन्हें इसे सही कोर्ट में चुनौती दी जाना चाहिए।

किस मामले पर हुआ था विवाद

पूरा मामला 2 साल पहले मार्च 2023 में लंदन में दिए गए एक भाषण का है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि वीडी सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि जिसमें बताया गया कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम आदमी की पीटाई कर दी थी, और इससे उन्हें (सावरकर को) खुशी हुई थी। शिकायत में यह भी कहा गया कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई और सावरकर ने कभी यह नहीं लिखा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m