दुर्ग। शहर को और अधिक स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने की दिशा में नगर निगम दुर्ग बड़ा कदम उठाने जा रहा है. महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश जारी करते हुए शहर सीमा क्षेत्र में प्लास्टिक कन्फेटी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. निगम प्रशासन जल्द ही इस प्रस्ताव को एमआईसी में प्रस्तुत करेगा.

यह भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ अपडेट : सर्चिंग में मिले 4 और शव, एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की संख्या हुई 16, 3 जवान हुए शहीद

निगम के निर्देश के लागू होते ही बारातों, शोभायात्रा, धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में प्लास्टिक कन्फेटी उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. नियम तोड़ने वालों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और कन्फेटी उड़ाने वाली मशीन, ब्लोअर या उपकरण जब्त किए जा सकेंगे. कन्फेटी उड़ाने या बेचने पर 5 हज़ार से लेकर 20 हजार तक भारी जुर्माना, उपकरणों की जब्ती भी की जाएगी, दोबारा उल्लंघन पर बड़े दंड तय किए जाएंगे.

निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए अध्ययन और मैदानी निरीक्षणों में पाया गया कि कन्फेटी सिंगल यूज प्लास्टिक से बनती है. अधिकांश कन्फेटी प्लास्टिक की चमकीली कटिंग्स होती हैं, जो बेहद छोटे-छोटे कणों में बिखरकर पूरे क्षेत्र में फैल जाती हैं. एक बार कन्फेटी सड़क पर गिरने के बाद, हवा चलने पर ये कई मीटर या कई किलोमीटर दूर तक जा सकती है, जिससे सफाई कर्मचारियों को इन्हें इकट्ठा करने में भारी दिक्कत होती है. ये सूक्ष्म प्लास्टिक कण नालियों में फंसकर जल जमाव की स्थिति भी पैदा करते हैं.

इवेंट कंपनियों और बैंड पार्टी को दी गई चेतावनी : निगम ने शहर में कार्यक्रम आयोजित करने वाली बैंड पार्टियों, डीजे समूहों और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को पहले ही आगाह किया है कि प्लास्टिक कन्फेटी रखना, बेचना या उपयोग करना दंडनीय होगा किसी भी कार्यक्रम में इसका उपयोग पाया जाता है तो आयोजनकर्ता एवं संबंधित समूह पर कार्रवाई होगी.

गोलीकांड मामले के मास्टर माइंड के घर चला बुलडोजर

भिलाईनगर। चर्चित गोलीकांड मामले के मुख्य आरोपी करण साव के केम्प 2 में कब्जाकर अवैध अतिक्रमण पर बुधवार सुबह नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. पुलिस बल की भारी मौजूदगी के बीच निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है.

गौरतलब हो कि 14 नवंबर की शाम आरोपी करण साव ने झारखंड से शूटर बुलवाकर विकास प्रजापति पर फायरिंग करवाई थी. फायरिंग में विकास प्रजापति बाल-बाल बच गए थे. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए करण साव, झारखंड से आए शूटर और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 21 नवंबर को नगर निगम की ओर से करण साव के अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. मुख्य आरोपी करण साव के कैम्प-2 के अवैध अतिक्रमण पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे कार्रवाई शुरू हुई और आसपास के इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था : गोलीकांड के एक सप्ताह बाद ही नगर निगम की ओर से करण साव के अवैध कब्जे को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था. इस दौरान करण साव समेत परिवार के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. बाहर से आए शूटर को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद करण साव के अवैध कब्जे के बाहर नोटिस चस्पा कर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने कहा गया था, लेकिन समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण बुधवार सुबह बुलडोजर से पूरे अतिक्रमण को तोड़ दिया गया.
परिजनों का आरोप, कई लोगों को नोटिस दिया, लेकिन सिर्फ हमारा घर तोड़ा: करण साव के परिजन सूरज कुमार का कहना है कि नगर निगम ने कब्जा हटाने के लिए 21 नवंबर को करण साव के परिजनों के नाम से नोटिस घर के बाहर चस्पा किया था. इसके बाद आज यहां पर बुलडोजर चला दिया गया है. हम यहां पर 15 वर्षों से टैक्स पटा रहे हैं. कई लोगों को नोटिस दिया है, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

गुरुद्वारे के पास तलवार बेच रहा आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। शिवनाथ नदी गुरुद्वारा के पास पुलगांव में तलवारें रख कर उसे बेचने का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलगांव पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के पास से छह नग धारदार तलवार जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवनाथ नदी के किनारे गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति तलवार को रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है. घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी निर्मल सिंह 60 वर्ष पिता गुरदीप सिंह निवासी पंजाब अमृतसर को पकड़कर उसकी तलाशी ली.

आरोपी के पास से छह नग लोहे के तलवार जिसमें पांच नग लोहे की तलवार जिसकी मुठ में सोने के कलर का पॉलिश लगा हुआ था. वहीं एक नग लोहे की तलवार की मूठ में स्टील कलर का पॉलिश लगा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के पास से 18,460 रुपए भी बरामद किए हैं. आरोपी तलवार रखने के संबंध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मदर मार्केट प्रगति परिसर की दुकान 30 वर्षों के लिए लीज पर देने की तैयारी

भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम मदर्स मार्केट एवं पं. दीनदयाल खेल परिसर की दुकानों को किराए में देकर आय अर्जित करेगा. इसकी सारी तैयारियां कर ली गई है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए यह एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है. जिन दुकानों का किराया 25 से 30 हजार रुपए महीना है उन दुकानों को भिलाई नगर निगम 1400 रुपए से 7000 रुपए तक किराए में दे रहा है.

इसी तरह वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर जीई रोड में स्थित मदर्स मार्केट प्रगति परिसर में निर्मित 9 दुकान बरामदा एवं गैलरी सहित 30 वर्ष के लिए लीज में देने की तैयारी की है. दुकान क्रमांक 11 से लेकर 19 तक बरामदा एवं गैलरी सहित किराए में देंगे.

शहरवासियों को लाभ : जनसंपर्क अधिकारी तिलेश्वर साहू ने कहा कि बेरोजगार युवक एवं युवतियां रोजगार के लिए उक्त दुकानों को किराए में लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भिलाई निगम के आयुक्त ने शहरवासियों को सुनहरा अवसर दिया है.

60 दुकानें देंगे किराए पर : पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम खेल परिसर में भूतल में निर्मित 32 एवं प्रथम तल पर निर्मित 28 इस तरह कुल 60 दुकानों को अस्थाई किराए में दिए जाने निविदा जारी की गई है. प्रतिमाह इन दुकानों का किराया 1436 रुपए एवं बड़ी दुकानों का किराया 7801 रुपए होगा.

म्यूल अकाउंट खुलवाकर 1.20 करोड़ अवैध लेन देन, 7 आरोपी गिरफ्तार

भिलाईनगर। बंधन बैंक में म्यूल अकाउंट खुलवाकर उनके साइबर फ्राड से प्राप्त एक करोड़ बीस लाख से अधिक रकम का अवैध लेन देन मामले में सुपेला पुलिस ने अब तक 07 आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार म्युल एकाउंट का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिये उपयोग में लाया गया है. इसमें बंधन बैंक शाखा नेहरू नगर में कुल 27 बैंक खाता में खाता धारक द्वारा साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपयों का अवैध रूप से लेन देन होना एवं प्रकरण साइबर फ्रॉड से संबंधित होना पाये जाने से थाना सुपेला में धारा 317 (2), 318 (4), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

विवेचना के दौरान संबंधित खाता धारकों द्वारा खातों का उपयोग साइबर फ्रॉड से प्राप्त रकम के अफरा-तफरी में करने की पुष्टि होने पर आरोपी रनजीत महानंद (24 वर्ष) निवासी रावणभांठा सुपेला, श्रीमती परमीला बाई (48 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार, के. आकाश राव (20 वर्ष) निवासी सेक्टर 02, विपिन कुमार सिरसाम (35 वर्ष) निवासी रिसाली सेक्टर, श्रीमती मानवी बेरी (49 वर्ष) निवासी सेक्टर 04, आशीष गुप्ता (42 वर्ष) निवासी दीनदयाल कालोनी मकान आई 604 खम्हरिया, पिंकी कुर्रे (36 वर्ष) निवासी आदित्य नगर दुर्ग कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य खाता धारकों की तलाश की जा रही है.

आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती

दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत 03 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सहायिका हेतु रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी. ग्राम पंचायत कातरों के वार्ड क्रमांक 03, थनौद के वार्ड 06 और ढाबा के वार्ड 02 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए नियुक्ति की जानी है. नियुक्ति हेतु आवेदन 1 से 15 दिसम्बर तक पांच बिल्डिंग बाल गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग में कार्यालयीन समय सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक सीधे अथवा डाक के माध्यम से भेज सकते हैं.