Kaushambi Road Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। परिनजों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार

यह पूरा मामला जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र का है। जहां गुरुवार सुबह सगरा गांव के बदनपुर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि (Kaushambi Road Accident) ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: कानपुर देहात में NIA की छापेमारी, बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची टीम, इलाके में मची खलबली

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की (Kaushambi Road Accident) मृतकों की पहचान मुजाहिदपुर निवासी टनी (16 वर्षीय ) और अजय (16 वर्षीय ) के रूप में हुई है। दोनों गांव के ही एक ट्रैक्टर में मिट्टी ढुलाई का काम करते थे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें