रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार चालक की लापरवाही के चलते बुजुर्ग की जान चली गई। कार बैक करते समय बुजुर्ग गाड़ी के नीचे आ गया। कार चालक बुजुर्ग को दस मीटर तक घसीटते ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मस्जिद के पास बैठा था बुजुर्ग
यह पूरा मामला जिले के कलियर थाना क्षेत्र का है। जहां, इमलीखेड़ा गांव निवासी दिलावर (87) किसी काम से रूड़की गए थे। काम-काज निपटाकर दिलावर जामा मस्जिद के पास सड़क किनारे बैठ गए। इसी दौरान उसके बराबर में खड़ी कार को चालक ने बिना देखे बैक किया। जिससे बुजुर्ग गाड़ी की नीचे दब गया और वह उसे दस मीटर तक घसीटते चली गई।
READ MORE: किसान मजबूत होगा तो…CM धामी ने वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने का किया आह्वान, किसानों को सौंपा चेक
यह देख रास्ते से गुजरने वाले लोगों के होश उड़ गए। राहगीरों के शोर होने पर चालक ने कार रोकी और वाहन से निकला। जिसके बाद लोगों नेे बुजुर्ग को कार के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


