अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में प्रेम विवाह विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि पूरा गांव दहशत में आ गया। पत्नी को मनाने और घर ले जाने ससुराल पहुंचे दामाद, उसके पिता और भाई जानलेवा हमला हो गया। घटना इतनी खौफनाक थी कि किसी का सिर फूटा, किसी का हाथ-पांव टूटे और किसी को बंधक बनाकर बिजली के पोल में बांधकर पीटा। इतना ही नहीं जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई। जान बचाने के लिए दूसरे के घर में छिपना भी पड़ा। फिर डायल 112 फरिश्ता बनकर आई।
विवाद के बाद मायके चली गई थी पत्नी
यह पूरी घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के नौगई गांव की है। सूत्रों के अनुसार, जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाही निवासी अनिल केवट ने नौगई की काजल केवट से प्रेम विवाह किया था। कुछ ही समय बाद काजल और उसके पति में विवाद होने लगे और काजल प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मायके चली गई। जानकारी मिलते ही अनिल अपने पिता व परिजनों के साथ उसे वापस लेने ससुराल पहुंचा। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हिंसा में बदल गया।
ये भी पढ़ें: नेत्रहीन युवक को प्यार में मिला धोखा: व्हाट्सएप के जरिए हुई दोस्ती, इश्क के समंदर में डूबा तो युवती करने लगी ये डिमांड और फिर…
पिता को जिंदा जलाने की कोशिश
काजल के मायके पक्ष के लोगों ने दामाद अनिल को बिजली के खंभे में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। वहीं उसके पिता रामप्रसाद को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया, जान बचाने के लिए वे एक घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिए, लेकिन हमलावरों ने उन पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने तक का प्रयास किया। इधर अनिल का भाई दिनेश का सिर फोड़ दिया गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। इसी दौरान समय पर पहुंची पुलिस की डायल 112 टीम ने तीनों की जान बचाई। दामाद को खंभे से मुक्त कराया और घायल अवस्था में सभी को अस्पताल पहुंचाया, इस भीषण मारपीट में काजल के मायके पक्ष की आशा और उसके बड़े पिता का बेटा दिनेश भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू
वहीं इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि शाही के रहने वाले अनिल ने नौगांई की एक युवती से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उनके बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद अनिल की पत्नी अपने घर चली गई थी। पत्नी को लेने के लिए अनिल अपने पिता भाई और अन्य लोगों के साथ ससुराल गया था। जहां उसका ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अनिल उसके पिता और भाई के साथ मारपीट की गई। जिससे उनको चोटे आई। शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं अनिल के ससुराल के पक्ष लोगों के साथ मारपीट किया गया। उनकी भी शिकायत पर से दोनों के विरुद्ध काउंटर मामला दर्ज किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


