राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड़ के पास बड़ा हादसा हो गया। बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से छात्र को कुचल दिया। हादसे के बाद भीड़ ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने FIR में हिट एंड रन की धाराएं नहीं जोड़ी।
भोपाल के नामी बिल्डर का बेटा
दरअसल मामला श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने ग्यारहवीं कक्षा के छात्र की जान ले ली। गाड़ी के नीचे आने से छात्र आतिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक वीआईपी रोड चौकी चेकिंग प्वाइंट पर पकड़ाया। आरोपी कार चालक की पहचान नितिन मूलानी के रूप में हुई है, जो कि भोपाल के नामी बिल्डर का बेटा बताया जा रहा है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
हादसे के बाद नितिन मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस का तर्क है कि टक्कर के बाद आरोपी कुछ समय तक मौके पर खड़ा रहा, इसलिए FIR में हिट एंड रन की धाराएं नहीं लगाई गईं। हालांकि पुलिस इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। फुटेज सामने आने के बाद धाराओं में बढ़ोतरी संभव है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


