Rahul Gandhi On Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आज 2 दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। पुतिन के स्वागत में आज पीएम मोदी डिनर का आयोजन करेंगे। वहीं 5 दिसंबर को राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुतिन के सम्मान में एक राज्य भोज की मेजबानी करेंगी। शाम 4 बजे दोनों लीडर्स भारत मंडपम जाएंगे। जहां एक भारत-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। दोनों नेता व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि पुतिन के भारत दौरे से विपक्ष को महरूम रखा गया है। इस पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करें। द्र सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मिलूं। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं। यह उनकी इनसिक्योरिटी है।
राहुल ने कहा- आमतौर पर परंपरा है कि जो भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ ऑपोजिशन से मिलता है। ऐसा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान होता था। यह एक परंपरा रही है। लेकिन आजकल विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार उन्हें लीडर ऑफ ऑपोजिशन से न मिलने की सलाह देती है। यह उनकी पॉलिसी है और वे हमेशा ऐसा करते हैं।
प्रोटोकॉल का उल्टा कर रही सरकारः प्रियंका
इसी तरह राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार को घेरते हुए कहा-यह प्रोटोकॉल होता है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं, लेकिन अब इस प्रोटोकॉल का उल्टा होता है। इस सरकार की सभी नीतियां इसी आधार पर हैं। वो किसी और आवाज को उठने ही नहीं देना चाहते हैं और किसी और का पक्ष नहीं सुनना चाहते. वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं।
थरूर बोले- राहुल गांधी ने अपनी बात कह दी, सरकार जवाब दे
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने पुतिन वाले मामले पर अपनी बात कह ही है। मुझे लगता है कि सरकार को जवाब देना चाहिए। एक डेमोक्रेसी में यह अच्छा होगा कि आने वाले बड़े लोग (विदेशी मेहमान) सबसे मिलें। मुझे लगता है कि यह एक जरूरी विजिट है। हमारे देश में बिना किसी शक के रूस, चीन और US के साथ कई जरूरी बाइलेटरल रिलेशन बनाए रखने की जरूरत है। हम यह बात नहीं मान सकते कि एक रिश्ता दूसरे रिश्ते के नेचर से तय होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


