Bomb threat in Indigo Flight इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद में डायवर्ट कर दी गई. एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा, “यह मदीना से हैदराबाद रूट की फ्लाइट है. इसे अहमदाबाद में डायवर्ट किया गया और सभी स्टैंडर्ड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.”सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान फ्लाइट और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट के माध्यम से आने वाले किसी भी खतरे का विस्तृत जांच कर रही हैं. इंडिगो ने भी पुष्टि की कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता में रखी जा रही है.
इंडिगो की एक फ्लाइट को 2nd December को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी मिलते ही कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.उड़ान के दौरान ही बम की धमकी मिलने पर तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई और फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से मुंबई में उतारा गया.
Flight को बम से उड़ाने की धमकी Email के जरिए भेजी गई थी. यह ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को प्राप्त हुआ था. ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई.
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट एयरबस A321-251NX ने रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ान भरी थी और यह हैदराबाद के लिए जा रही थी. लेकिन धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को सुबह 8:10 बजे मुंबई में ही लैंड करवाया गया.
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


