Bihar Assembly Winter Session: बिहार में इन दिनों विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के आज चौथे दिन पिछले 3 दिनों के मुकाबले काफी हंगामेदार रहा। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी देखने को मिली। विपक्ष ने नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी अब बुलडोजर बाबा बन गए हैं और गरीबों का घर तोड़ रहे हैं। विपक्ष के आरोपों पर सदन को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने हर सवाल का जवाब दिया।

‘घूस मांगने पर बर्खास्त होंगे थानेदार’

सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि, राज्य में एफआईआर के लिए घूस मांगा जाता है, जिसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, ऐसी घटना सामने आए तो जरुर बताएं तुरंत कार्रवाई होगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि, मनोहर जी खुद डीआईजी रहे हैं, सारी उम्र पुलिस विभाग में बिता है, तो वो हमसे आपना अनुभव साझा करें।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, अगर एक भी ऐसी घटना सामने आई तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। अगर एफआईआर के लिए थानेदार अगर घूस मांगे या एफआईआर दर्ज ना करें तो तुरंत शिकायत की जाए। आरोपी को बर्खास्त किया जाएगा। नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार इस मामले में जरुर काम करेगी।

मेरा नाम सम्राट चौधरी है…..

वहीं, खुद को बुलडोजर बाबा कहे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, मैं यह साफ कर दूं कि मेरा नाम सम्राट चौधरी है। मैं सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूं। उन्होंने कहा कि, कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ चल रही है। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, जो भी गलत करेगा वो बचेगा नहीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि, कार्रवाई गरीबों पर नहीं किया जा रहा है इससे गरीबों को चिंता करने की जरुरत नहीं है और जो आरोपी है वो बचेगा नहीं।

ये भी पढ़ें- विपक्ष को लेकर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा- विवाद खड़ा करना ही इनका काम, विपक्ष सुना ही नहीं चाहता