दिल्ली में प्रदूषण लंबे समय से गंभीर समस्या बना हुआ है और इस बार भी हवा की गुणवत्ता कई दिनों से लगातार खराब बनी हुई है। सर्दियों में राजधानी का AQI अक्सर तेजी से गिर जाता है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार विभिन्न उपाय अपना रही है, लेकिन राहत सीमित ही मिल पाई है। अब सरकार ने हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मिस्ट टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने कहा कि यदि यह तकनीक प्रभावी साबित हुई, तो इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए मिस्ट टेक्नोलॉजी का ट्रायल शुरू कर दिया है। रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद ने ITO के पास सड़क किनारे लगाए गए इस सिस्टम की कार्यप्रणाली का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
ITO में डिवाइडर पर 19 मिस्ट स्प्रे
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल ITO पर सड़क के डिवाइडर पर 19 स्थानों पर मिस्ट स्प्रे लगाए गए हैं। जल्द ही 16 और मिस्ट स्प्रे जोड़े जाएंगे। यह सिस्टम ट्रैफिक के पीक समय में हर 10 मिनट के अंतराल पर सक्रिय किया जाएगा। मिस्ट स्प्रे एक ड्रीपिंग प्लांट सिस्टम से जुड़े हैं, जो लगातार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करता है। दिल्ली सरकार का कहना है कि यदि यह ट्रायल सफल रहता है, तो शहर के 9 प्रदूषण हॉटस्पॉट के मुख्य मार्गों पर 305 मिस्ट स्प्रे स्थापित किए जाएंगे, जिससे व्यापक स्तर पर ‘मिस्ट टेक्नोलॉजी’ को अपनाया जा सकेगा।
CM रेखा ने मिस्ट पर क्या बोला
प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ITO पर लगाए गए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी के छिड़काव के अलावा कई उपाय किए गए हैं, लेकिन मिस्ट टेक्नोलॉजी अपने आप में एक बड़ा और प्रभावी समाधान साबित होती दिख रही है।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे पहले मिस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग NDMC क्षेत्र में किया गया था और उसके नतीजे संतोषजनक रहे। अब दिल्ली सरकार राजधानी की सभी प्रमुख सड़कों पर इसे लागू करने की विस्तृत योजना तैयार कर रही है। इसी कड़ी में ITO पर इलेक्ट्रिक पोल पर मिस्ट स्प्रे लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल के शुरुआती परिणाम उत्साहजनक हैं और प्रदूषण स्तर में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राजधानी के नौ प्रमुख प्रदूषण हॉट स्पॉट पर 305 मिस्ट स्प्रे लगाने की योजना पर काम चल रहा है, जहां एयर क्वालिटी सबसे गंभीर रहती है। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि इस तकनीक को दिल्ली के हर हिस्से तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सभी के लिए फायदेमंद होगी। “हम सब मिलकर प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और यह लड़ाई जरूर सफल होगी,” उन्होंने जोड़ा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


