Sunil Narine record: T20 क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व स्टार सुनील नरेन ने ILT20 2025-26 में इतिहास रच दिया है। नरेन ने T20 क्रिकेट में अपने 600वें विकेट का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज और दूसरे स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ही कर पाए थे।

यह ऐतिहासिक विकेट नरेन ने ILT20 के दूसरे मुकाबले में लिया, जिसमें अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स का सामना किया। नरेन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम एबेल को पवेलियन भेजते हुए यह मील का पत्थर हासिल किया। इस मैच में नरेन ने कप्तानी भी संभाली और अपनी टीम के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन किया।

T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज:

  1. राशिद खान – 681
  2. ड्वेन ब्रावो – 631
  3. सुनील नरेन – 600
  4. इमरान ताहिर – 570
  5. शाकिब अल हसन – 504

अबू धाबी ने धमाकेदार जीत से किया अभियान का आगाज

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने नरेन की कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुए शारजाह वॉरियर्स को 39 रनों से हराकर ILT20 2025-26 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अबू धाबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 233 रन बनाए। इस पारी में लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 38 गेंदों पर 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 8 शानदार छक्के लगाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

नरेन की किफायती गेंदबाजी ने बनाई जीत की राह

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स टीम 194/9 ही बना सकी। नरेन ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 1 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया, उनका इकॉनमी रेट 5.50 रहा। इसके अलावा जॉर्ज गार्टन, आंद्रे रसेल और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि पीयूष चावला और अजय कुमार ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

इस शानदार प्रदर्शन और नरेन के ऐतिहासिक 600वें विकेट के साथ अबू धाबी नाइट राइडर्स ने ILT20 में अपने अभियान की मजबूत शुरुआत कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H