अनूप मिश्र, बहराइच. नेवलापुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया. मामला उस गंभीर शिकायत से जुड़ा है, जिसमें धर्म परिवर्तन कराने की साज़िश के साथ-साथ कई वर्षों से लड़कियां लाने और बेचने तक के आरोप दर्ज किए गए थे.

इसे भी पढ़ें- शादी, खुशियां और मातमः DJ बंद करने को लेकर हुआ विवाद, फिर युवक ने दूल्हे के 3 रिश्तेदारों को सुला दी मौत की नींद

बता दें कि मुख्य आरोपी के रूप में बताई गई शायरा बेगम को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं बिहार से आई तीन महिलाओं को भी पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है, जिनसे अलग से पूछताछ की जा रही है.

थाना विशेश्वरगंज के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जांच कई बिंदुओं पर एक साथ की जा रही है. क्या मामला वास्तव में धर्म परिवर्तन का है या इसके पीछे कोई बड़ा अवैध नेटवर्क सक्रिय है, इसकी सत्यता की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘SSP साहब उसने मेरे साथ…’, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानिए LOVE के आड़ में LOVER की हैवानियत

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पूरे नेवलापुर गांव और आसपास क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है और किसी भी तथ्य को छिपाया नहीं जाएगा.