रवि साहू, नारायणपुर। छोटेडोंगर क्षेत्र के अतिसंवेदनशील जंगलों में सुरक्षा बलों ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट तीन आईईडी बम बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया।


नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए तीन आईईडी बम लगाए थे। सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि माड़ीन नदी किनारे पदबेड़ा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी लगाई है। सूचना मिलते ही तत्काल संयुक्त ऑपरेशन की योजना बनाई गई। इस संयुक्त टीम में ओरछा स्थित आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड नारायणपुर, थाना छोटे डोंगर पुलिस बल और आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड शामिल थे। सुरक्षा बलों के संयुक्त दल ने मौके पर पहुंचकर तीन आईईडी बम बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


