अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक युवक भोजपुरी गाने पर हाथ में पिस्तौल लेकर खुलेआम फायरिंग करता दिख रहा है. आरोपी युवक को गांव का ही क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘SSP साहब उसने मेरे साथ…’, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, जानिए LOVE के आड़ में LOVER की हैवानियत

बता दें कि 18 सेकंड का वीडियो इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद हैं. युवक भोजपुरी गाने की धुन पर पिस्तौल लहराते हुए कई राउंड फायरिंग करता है. वायरल वीडियो लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. फायरिंग करने वाला युवक क्षेत्र पंचायत सदस्य है, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ जाती है. वैवाहिक कार्यक्रमों में फायरिंग कर वीडियो वायरल करने का यह नया चलन सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- शादी, खुशियां और मातमः DJ बंद करने को लेकर हुआ विवाद, फिर युवक ने दूल्हे के 3 रिश्तेदारों को सुला दी मौत की नींद

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. इलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है. इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.