अजय नीमा, उज्जैन। शहर के ज्ञानोदय स्कूल से जुड़े छात्रावास में गुरुवार को तब हंगामा मच गया जब संस्थान की अंशकालीन दैनिक कर्मचारी सुनीता ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते हुए पानी की टंकी पर चढ़ने जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
काम करने को ही ‘दबाव’ समझता है, तो यह सही नहीं
सुनीता ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार मानसिक दबाव और कार्यस्थल पर धमकियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा। उनका दावा है कि वे ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रही थी।
स्कूल प्राचार्य संध्या शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचीं और आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुनीता 281 बच्चों के भोजन की व्यवस्था देखती हैं और अगर कोई कर्मचारी निर्धारित काम करने को ही ‘दबाव’ समझता है, तो यह सही नहीं है।
थाने में की गई काउंसलिंग
सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और महिला को सुरक्षित नीचे उतारकर थाने ले जाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई। थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि पुलिस अब महिला की शिकायत और सभी तथ्यों की जांच कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई निर्धारित की जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


