परवेज आलम, बगहा। जिले के रामनगर मुजरा गांव में 14 फीट विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं था। विगत 5 दिन पहले भी इसी गांव में अजगर के घुसने से अफरा तफरी मच गई थी। अजगर निकलने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम नें सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया था। बावजूद इसके आज फिर गांव में विशालकाय अजगर देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया।

गांव में अजगर निकलने की सूचना VTR को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर रामनगर रेंजर की टीम मौके पर पहुंची और अजगह को रेस्क्यू करने में जुट गई। लोगों की भीड़ और शोर सुनकर अजगर दो घरों के बीच की दिवार में जाकर छिप गया। टीम ने दिवार को तोड़कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों नें राहत की सांस ली।

विशालकाय अजगर करीब 14 फिट लंबा था, जिसका वजन 40-50 किलोग्राम तक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बकरी के मेमने की शिकार में अजगर घर में घुसा होगा, तभी लोगों की भीड़ देखकर वह दो दिवारों के बीच में अपना डेरा जमा लिया, जिसका सफल रेस्क्यू करने के बाद अब उसे VTR के सदाबहार जंगल में छोड़ने की तैयारी चल रही है।

बता दें की बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में सांपो की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें अजगर सबसे विशाल होता है, जो भोजन की तलाश में अक्सर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।

ये भी पढ़ें- रोहतास: तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्त में आया तेंदुआ, रिहायशी इलाके में घुसने से मचा था हड़कंप, लोगों ने ली राहत की सांस