मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अनाधिकृत रूप से काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मामला बल्देवगढ़ विकासखंड के डुडियन खेरा गांव का है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय बिजली विभाग का लाइनमैन लंबे समय से गांव के मोहन अहिरवार नामक युवक को अनाधिकृत रूप से अपने साथ रखता था और लाइनमैन की गैरमौजूदगी में मोहन ही गांव में बिजली सुधार का काम करता था। विभाग ने न तो उसे कोई ट्रेनिंग दी थी और न ही कोई सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए थे।

READ MORE: स्कूल की महिला कर्मी का हाई-वोल्टेज ड्रामाः दबाव और धमकी के कारण पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

बुधवार को जब गांव में बिजली खराब हुई तो मोहन अहिरवार बिना सप्लाई काटे ही खंभे पर चढ़ गया। लाइन ठीक करने के दौरान अचानक मुख्य लाइन का हाई वोल्टेज करंट उसके शरीर में प्रवाहित हो गया। करंट इतना तेज था कि वह खंभे से चिपक गया और तड़प-तड़प कर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बल्देवगढ़-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि लाइनमैन की लापरवाही और विभाग की अनदेखी के कारण एक युवा की जान चली गई।

READ MORE: देर होती तो 1 को पीट-पीटकर मार देते, दूसरे को जिंदा जला देतेः डायल 112 ने दिया तीन लोगों को जीवनदान

ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी लाइनमैन के खिलाफ तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व नौकरी दी जाए। सूचना मिलते ही बल्देवगढ़ थाना प्रभारी सहित बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H