कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार के समीप बुधवार देर रात करीब 12 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को ट्रकों से बाहर निकाला. घायलों को एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान 29 वर्षीय चालक गोविंद कुमार की मौत हो गई. दूसरे चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : मौत का तांडव! सड़क हादसे में 4 डॉक्टरों की मौत, NH 9 पर भी उखड़ी दो युवकों की सांसें

लुंबिनी–दुद्धी मार्ग पर तरसावां मोड़ के पास हुए इस हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने देर रात तक यातायात सामान्य कराने में काफी प्रयास किया. थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान गोविंद कुमार (29), पुत्र ननकु कुमार, निवासी देवाकलपुर (थाना केराकत) के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरे चालक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.