बरगढ़। ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग ने प्रसिद्ध बरगढ़ धनुजात्रा के आयोजन के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. यह निर्णय संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें बरगढ़ के सांसद प्रदीप पुरोहित, विधायक सनत कुमार गर्तिया, निहार रंजन महानंद, इरासिस आचार्य, अश्विनी कुमार सारंगी, वर्षा सिंह बरिहा, डेवलपमेंट कमिश्नर अनु गर्ग, विभागीय सचिव डॉ. बिजय केतन उपाध्याय, स्पेशल सेक्रेटरी देब प्रसाद दाश, कलेक्टर आदित्य गोयल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में तय किया गया कि धनुजात्रा में भाग लेने वाले 200 कलाकारों को 10,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी. इस प्रस्ताव को भी विभाग ने मंजूरी दे दी है.
बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार की तैयारी
धनुजात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के लिए सरकार LED स्क्रीन के माध्यम से धनुजात्रा का लाइव प्रसारण करवाएगी. ओडिशा परिवार निदेशालय देश के विभिन्न राज्यों में भी LED स्क्रीन पर इसका प्रसारण करेगा.
24 दिसंबर से 3 जनवरी तक होगा आयोजन
इस वर्ष धनुजात्रा का आयोजन 24 दिसंबर से 3 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा. आयोजन की भव्यता बढ़ाने के लिए बरगढ़ शहर के मुख्य प्रवेश द्वार पर धनुजात्रा थीम गेट भी स्थापित किया जाएगा.
पर्यटकों और छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था
धनुजात्रा के दौरान भुवनेश्वर और पुरी से बरगढ़ के लिए विशेष टूरिस्ट बसें चलाई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें.
इसके अलावा छात्रों में धनुजात्रा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभाग की वेबसाइट पर डिजिटल क्विज़ आयोजित की जाएगी और विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


