IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन यानी आईपीएल 2026 अगले साल होना है. जिसका मंच तैयार हो चुका है. सभी टीमें रिटेन–रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. अब मिनी ऑक्शन होना है. 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए कुल 1355 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 45 खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में हैं. ये वही खिलाड़ी हैं जिन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. ये सभी इंटरनेशनल स्तर पर अपना जलवा दिखा चुके हैं. जिनमें ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर जैसे कई स्टार शामिल हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस बार सबसे बड़ी बोली किस पर लगेगी? ये जानने से पहले आपको नीलामी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल जानना चाहिए.

दरअसल, आईपीएल 2026 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. 16 दिसंबर को अबू धाबी में नीलामी होने वाली है. नीलामी के दौरान हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है. ऑक्शन में कुल 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 31 विदेशी स्लॉट शामिल हैं. इस बार एक विदेशी खूंखार ऑलराउंडर के पीछे सभी दस टीमें भागने वाली हैं. ये वही खिलाड़ी है जो इन दिनों तगड़े फॉर्म में चल रहा है. पिछले सीजन इसे RCB ने रिलीज किया.

आखिर कौन है ये खिलाड़ी?

ये कोई और नहीं बल्कि लियाम लिविंगस्टोन हैं. ऑक्शन में इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर की बड़ी डिमांड रहने वाली है, क्योंकि आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी नीलामी से हट चुके हैं. ऐसे में अगर कोई बड़ा नाम बचता है तो वह लियाम लिविंगस्टोन का ही है, जो T20 के खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं. उनके पास छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है. जिस भी दिन यह खिलाड़ी फॉर्म में होगा, समझो सिंगल–हैंडेडली मैच निकाल देगा.

पिछला सीजन फ्लॉप, फिर भी रहने वाली है डिमांड

पिछले सीजन लियाम लिविंगस्टोन फ्लॉप रहे थे. उन्हें RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वह 133.33 के स्ट्राइक रेट से 8 पारियों में सिर्फ 112 रन बना पाए और सिर्फ 2 विकेट ले पाए. भले ही इस खिलाड़ी का आईपीएल 2025 बढ़िया नहीं गया था, लेकिन उनकी पावर–हिटिंग को हल्के में नहीं लिया जा सकता. वह आरसीबी से पहले पंजाब किंग्स के लिए भी खेले हैं और आईपीएल में खुद को साबित कर चुके हैं. यही वजह है कि पिछला सीजन निराशाजनक रहने के बाद भी इस खिलाड़ी की काफी डिमांड रहने वाली है.

8 छक्के ठोक कर दिखाया फॉर्म

आरसीबी से रिलीज होने के बाद यह खिलाड़ी इन दिनों यूएई में चल रही इंटरनेशनल T20 लीग में खेल रहा है. 3 दिसंबर को उन्होंने नाइट राइडर्स के लिए 38 बॉल पर 82 रन कूटे, जिसमें 8 छक्के शामिल थे. इनमें से 6 छक्के तो सिर्फ एक ओवर में लगाए. इस पारी से लिविंगस्टोन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चाहे टॉप ऑर्डर हो या आखिरी ओवर… ये खिलाड़ी किसी भी नंबर पर आकर मैच फिनिश करने की क्षमता रखता है.

लियाम लिविंगस्टोन के T20 आंकड़े

IPL के 49 मैचों में वह 1051 रन बना चुके हैं. हाई स्कोर 94 रन है. ये सभी रन 158.77 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. 40 मैचों में उन्होंने 75 छक्के और 54 चौके भी लगाए हैं. IPL में उनके नाम 2 फिफ्टी और 1 शतक है. गेंद से 13 विकेट भी निकाले हैं. इंग्लैंड के लिए 60 T20 मैचों में 955 रन और 33 विकेट उनके खाते में हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H