कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी के देवलोक गमन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के साथ ग्वालियर स्थित डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निवास स्थान पर पहुंचे। तीनों नेताओं ने स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

READ MORE: ‘कांग्रेस वाले विधानसभा में बंदर बनकर नाच रहे हैं, उनसे और उम्मीद क्या?’ मंत्री राकेश सिंह का तीखा तंज, बाबरी मस्जिद फिर बनाने वाले बयान पर TMC विधायक को लताड़ा 

गौरतलब है कि स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी का 25 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन से पत्रकारिता जगत सहित सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिजनों से कहा कि स्व. द्विवेदी जी एक सरल एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है। इस दौरान डॉ. हिमांशु द्विवेदी एवं उनके परिजनों ने नेताओं के स्नेहिल सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H