राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। शुक्रवार को 21 ध्यानाकर्षण आएंगे। सदन में आज अनुपूरक बजट पारित होगा। इसके अलावा सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक होंगी। जिसमें विधानसभा समेत आगामी दिनों के कामकाज पर चर्चा होगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सदन में आएंगे 21 ध्यानाकर्षण

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। सदन में 21 ध्यानाकर्षण आएंगे। भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता का ध्यानाकर्षण, सिंगरौली जिला अंतर्गत वनीं की अवैध कटाई का ध्यानाकर्षण, रतलाम नगर के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का ध्यानाकर्षण, एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट योजना के अंतर्गत 108 आपातकालीन वाहन सेवा समय से उपलब्ध न होने का ध्यानाकर्षण, एम वाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्ची की कुतरने से हुई मौत से उत्पन्न स्थिति का ध्यानाकर्षण, मैहर जिले के विधान सभा क्षेत्र अमरपाटन में बाणसागर परियोजना के दूब में पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाने का ध्यानाकर्षण, मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों पर फसल बीमा राशि कम दिवे जाने का ध्यानाकर्षण, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलगुरु की नियुक्ति पर ध्यानाकर्षण, टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से निर्मित भवनों के हैंडओवर न होने का ध्यानाकर्षण, मप्र में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा देने पर रोक लगाने का ध्यानाकर्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सेवा नीति में संशोधन का।ध्यानाकर्षण, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु वित्तीय व्यवस्था पर ध्यानाकर्षण किया जाएगा।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 9 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। सुबह 10.55 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। जहां शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे। सुबह 11.30 बजे विधानसभा भवन में कार्यक्रम के माध्यम से नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। दोपहर 1 बजे अलगे वर्ष को कृषि वर्ष मनाए जाने के संबंध में बैठक विधानसभा में बैठक करेंगे। सीएम आज कृषि विभाग की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। जहां संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज

सीएम हाउस में सुबह 9 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में विधानसभा समेत आगामी दिनों के कामकाज पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सरकार के 2 साल पूरे होने पर भी फोकस रहेगा।

राष्ट्रीय बालरंग समारोह का समापन आज

सीएम डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स में राष्ट्रीय बालरंग समारोह का समापन होगा। जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय बालरंग समारोह का शुभारंभ शुक्रवार 5 दिसंबर को मानव संग्रहालय में प्रात: 10:30 बजे होगा। आयोजन में 14 राज्य आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं 5 केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, चण्डीगढ़ और लक्षदीप के शालेय विद्यार्थियों के लोक नृत्य दल अपने राज्यों की प्रस्तुति देंगे।

किसानों के साथ विधानसभा घेरेगी कांग्रेस

एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किसान कांग्रेस की बैठक गुरुवार को हुई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि किसान कांग्रेस हमारे संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है। अन्नदाता वर्तमान में खाद, बीज, नकली दवाई से परेशान हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है। पटवारी ने कहा कि मार्च 2026 में किसानों के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

ग्वालियर आएंगे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। रायपुर से विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीजी के मुख्यमंत्री यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी उनके साथ ग्वालियर आ सकते है।

केंद्रीय कृषि मंत्री का ग्वालियर-भिंड दौरा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर-भिंड दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर के समय ग्वालियर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट आगमन के बाद केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र जाएंगे। जहां आईसीएआर-सीपीआरआई वैज्ञानिकों के साथ चर्चा करेंगे। आलू अनुसंधान केंद्र से भिंड जिले में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्वालियर में भी स्थानीय निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात 08 बजे ट्रेनमार्ग से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

स्पाक्स पार्टी विधानसभा का करेगी घेराव

स्पाक्स पार्टी का आज शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करेगी। आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करेगी। सुबह 10 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कार्यकर्ता जुटेंगे। इसके बाद यहां से विधानसभा के लिए कूच करेंगे।

ग्वालियर में IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन

IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान मामले को लेकर सकल ब्राह्मण महासमिति बड़ा प्रदर्शन करेगी। संभागीय कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ब्राह्मण बहन बेटियों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके जरिए आईएएस संतोष के खिलाफ NSA की कार्रवाई की मांग की जाएगी। साथ ही प्रशासनिक सेवा बर्खास्तगी की भी मांग की जाएगी। आपको बता दें कि सकल ब्राह्मण महासमिति की ओर से बीते 29 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है।

कल होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस

06 दिसंबर को होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया जाएगा। राजधानी भोपाल में सुबह 10 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सलामी लेकर प्रदेश को खास संदेश देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H