Today MP Weather Report: मध्य प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे अब रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बीती रात 9 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। एमपी में आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हाल पर…
नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड दिसंबर में भी कहर बरपाएगी। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। 5 से 7 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है। 7 दिसंबर से उत्तरी बर्फीली हवाओं का असर उज्जैन, ग्वालियर चंबल, सागर में दिखेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी कड़ाके की सर्दी के आसार है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट होगा पारित, बीजेपी विधायक दल की बैठक, CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ग्वालियर आएंगे CG के सीएम विष्णुदेव साय, किसानों के साथ विधानसभा घेरेगी कांग्रेस
इन जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे
बात करें बीती रात की तो प्रदेश के 9 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 6.6 डिग्री रहा। शहडोल के कल्याणपुर में 7.4 डिग्री, शाजापुर में 7.9 डिग्री, मुरैना में 8.5 डिग्री, ग्वालियर में 8.6 डिग्री, उमरिया में 9.1 डिग्री, दतिया में 9.3 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री और रीवा में पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं इंदौर में 10.2 डिग्री, जबलपुर में 11.4 डिग्री, भोपाल में 11.6 डिग्री और उज्जैन में 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


