German Chancellor Friedrich Merz Leaked Call: यूरोप में एक और कॉल लीक हुआ है। इस लॉक लीक ने यूरोप (Europe) के देशों में ट्रंप को लेकर असुरक्षा और अविश्वास की भावना का पोल खोल कर रख दिया है। इस बार कॉल लीक जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का हुआ है। लीक कॉल से पता चलता है कि यूरोप के नेताओं में राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर कितना अविश्वास है। इस लीक कॉल में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चेताते हुए सुने जा सकते हैं। इसमें वे कह रहे हैं कि अमेरिकी यानी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) गेम खेल रहे हैं, आपके साथ भी और हमारे साथ भी। आने वाले दिनों में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
जर्मन चांसलर का ये लीक फोन कॉल यूरोप से लेकर अमेरिका और रूस में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक रिपोर्ट के हवाले से लीक हुई एक कॉल के मुताबिक यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन में रूस की जंग खत्म करने के लिए अमेरिका की कोशिशों पर गहरा अविश्वास जताया है। इस खुलासे से पश्चिमी गठबंधन के अंदर बढ़ते तनाव का पता चलता है।
जर्मन न्यूज वीकली ने कहा कि उसे यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और कई यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच सोमवार को हुई कॉन्फ्रेंस कॉल के लिखित नोट्स मिले हैं। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कथित तौर पर यह सवाल उठाया कि क्या वॉशिंगटन मॉस्को के साथ अपनी बैक चैनल बातचीत में कीव (यूक्रेन की राजधानी) के हितों की रक्षा करेगा।

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कॉल के दौरान चेतावनी दी कि-इस बात का चांस है कि अमेरिका सिक्योरिटी गारंटी के बारे में क्लैरिटी के बिना यूक्रेन को टेरिटरी के मामले में धोखा देगा। लीक कॉल के मुताबिक जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने जेलेंस्की से कहा कि, ‘आने वाले दिनों में आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। अमेरिकी आपके और हमारे दोनों के साथ गेम खेल रहे हैं। जर्मन चांसलर के कार्यालय ने बातचीत की गोपनीयता का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर कमेंट करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


