झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) विधायक दल की बैठक में विधायकों ने मंत्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कांग्रेस विधायकों ने अपनी पार्टी के मंत्रियों से कहा कि हमारी बात नहीं सुनी जा हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने मंत्रियों को विधायकों की समस्याओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में जनहित के मुद्दों और backward class और student scholarship पर भी चर्चा हुई। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधानसभा सत्र से ठीक पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को अपने ही विधायकों की खरी-खोटी सुननी पड़ी।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की मौजूदगी में विधायकों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब मंत्री हमारी सुनते ही नहीं तो फिर आम लोगों का काम कैसे होगा।बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने हालांकि विवाद की बातों को खारिज किया और बताया कि बैठक के दौरान सामान्य मुद्दों पर चर्चा हुई एवं विधायकों को अपने-अपने इलाकों से जन सरोकार से संबंधित प्रश्नों को उठाने के निर्देश दिए गए।

कांग्रेस के अन्य विधायकों ने इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को गिनाया। इसी क्रम में कुछ विधायकों ने आरोप लगाया कि मंत्री उनकी बातों को सुनते नहीं है। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी बहुत बढ़ रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे विधायकों की बातों को नियमित तौर पर ध्यान से सुनें और समस्याओं का निदान करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m