अंबागढ़ चौकी। दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए. जिनमें से चार की हालत गंभीर है. हादसा अंबागढ़ चौकी से केशला जाने वाले मार्ग पर केशला मोड़ के पास बुधवार की शाम लगभग 4.30 बजे हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बताया जाता है कि रमेश नामक युवक दो युवतियों को मोटरसाइकिल में बिठाकर ग्राम केशला की ओर से आ रहा था. जैसे ही वह ग्राम केशला के मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई. मोटरसाइकिल चालक रमेश अंबागढ़ चौकी की ओर जा रहा था. इसी दौरान ग्राम मेरेगांव के पास उसने नंदकिशोर निषाद नामक शिक्षक को मोटरसाइकिल से ठोंक दिया.

इस हादसे में बाइक सवार रमेश उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी युवतियां राखी उम्र 17 वर्ष तथा वंदना उम्र 13 वर्ष भी घायल हो गए. इसके अलावा शिक्षक नंदकिशोर निषाद भी घायल हो गया. सभी घायलों को अंबागढ़ चौकी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद इन चारों को गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है. इस दुर्घटना में दूसरी मोटरसाइकिल में सवार दो ग्रामीण भी घायल हो गए. जिनका उपचार चौकी अस्पताल में चल रहा है.
राइस मिलर्स बेच रहा था धान, प्रशासन ने राइस मिल को किया सील
राजनांदगांव। मेढ़ा सोसायटी में धान बेच रहे एक कोचिए से 180 कट्टा जब्त होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मेढ़ा स्थित मिनी राईस मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है. यह कार्रवाई उस समय की गई जब प्रशासन ने सोसायटी में जांच के बाद यह पाया कि मेढ़ा स्थित लक्ष्मी राईस मिल के संचालक द्वारा लगातार अवैध धान बेचा जा रहा है, जिसके बाद मिल को सील करने की कार्रवाई की गई है. मिल मालिक के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जाने की तैयारी की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में अवैध धान को सोसायटियों में बेचे जाने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आज जिला प्रशासन को यह खबर मिली कि खलारी की एक महिला के नाम पर राईस मिलर मेढ़ा सोसायटी में धान बेच रहा है. प्रशासन ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सोसायटी में ही 180 कट्टा धान जब्त किया.
जांच में पाया गया कि मेढ़ा स्थित मिनी राईस मिल में पुरूषोत्तम देवांगन द्वारा लगातार धान की कोचियागिरी की जा रही है और सोसायटी में रखा गया धान भी पुरूषोत्तम देवांगन का है, जिस पर प्रशासन ने देवांगन की मेढ़ा स्थित लक्ष्मी राईस मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है. इसके साथ ही अवैध धान बेचने में संलिप्त पाए जाने पर पुरूषोत्तम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की तैयारी की गई है. पता चला है कि लक्ष्मी राईस मिल के संचालक पुरूषोत्तम देवांगन ने महिला को धोखे में रखकर अवैध धान का सोसायटी में बेच रहा था.
राज्य में राजनांदगांव से सर्वाधिक रकबे का समर्पण : राज्य में धान खरीदी अंतर्गत सर्वाधिक रकबा समर्पण करने वाला राजनांदगांव पहला जिला बन गया है. जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में कुल 131437 कृषकों द्वारा कुल 149402.17 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया था. किसानों को धोखे रखकर कोचिए और बिचौलिये द्वारा अवैध धान किसानों के रकबे में बेचने का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी रोकथाम के जिए जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल पर किसानों ने स्वेच्छा से अपना रकबा समर्पण किया है, जिसमें सुनेश मंडावी निवासी ग्राम मगरधोखरा ने 1.42 एकड़, तिजऊ राम निवासी ग्राम हालेकोसा 1.87 एकड़, इसी प्रकार 1015 किसानों ने 239 एकड़ रकबा का समर्पण किया है. जिले में अब तक 5781 किसानों द्वारा स्वेच्छा से 1190.2 एकड़ रकबा समर्पण किया गया है.
जलतरंग कालोनी में आधी रात काटे जा रहे हरे-भरे पेड़
राजनांदगांव। शहर के व्हीआईपी वार्ड 45 कौरिनभांठा के जलतरंग कालेज सड़क किनारे आश्चर्यजनक तरीके से हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. पता चला है कि कुछ लोग इस कार्य में शामिल है जो आधी रात पेड़ों की टहनी को पहले काट रहे हैं, वहीं कुछ दिन बाद पेड़ों की कटाई कर इसे जलाउ लकड़ी के नाम पर एकत्रित किया जा रहा है.
इस तरह का खेल लंबे समय से जारी है. जलतरंग के सामने ही करीब दर्जनभर पेड़ सूखे नजर आ रहे है. कालोनी के लोगों का कहना है कि अचानक पेड़ कैसे सूख रहे है. इसे लेकर कालोनीवासियों की भी नाराजगी सामने आ रही है. हरे भरे पेड़ों की इस तरह कटाई किए जाने से वार्डवासियों में नाराजगी है. मौके पर देखा गया कि पास ही हनुमान मंदिर है, वहां स्थित पीपल के पेड़ो की टहनियों को भी कांटे गए है. जिसके चलते पेड़ कट गए हैं, मौके पर कुछ लोगों लकड़ी के ढूंढ को एकत्रित छोड़ दिया गया हैं. पेड़ों की कटाई की शहर में लगातार शिकायत सामने आ रही हैं. इस मामले में जिला व निगम प्रशासन को जानकारी तक नही हैं.
बता दें इन इलाकों को ग्रीन जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. लेकिन इस तरह पेड़ों की कटाई से सवाल उठने लगे हैं. ० उर्जा पार्क में भी पेड़ों की चढ़ रही बली शहर के कुछ ही इलाको में हरे भरे पेड़ शेष है. शहर का एकमात्र गौरव पथ के किनारे भी लगातार निर्माण कार्यों के नाम पर पेड़ों की कटाई की गई हैं. उर्जा पार्क के सामने लगातार निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है, जिसके चलते यहां हरे भरे पेड़ गिनती के रह गए है. जबकि इस इलाको को भी ग्रीन जोन के रूप में चिन्हित हैं.
व्यापम की परीक्षा में काला, नीला, हरे रंग का कपड़ा बैन
राजनांदगांव। आगामी सात दिसंबर को जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले अमीन भर्ती परीक्षा के लिए व्यापम द्वारा गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार आंधी बांह, हल्के रंगे के कपड़े, बिना पॉकेट का स्वेटर पहनकर परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे. कड़ाके की ठंड में व्यापम ने स्वेटर पहनने की अनुमति दी है, लेकिन यह भी बगैर जेब की होनी चाहिए.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन दिसम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 02.15 बजे तक आयोजित होगी. जिले के 43 केन्द्रों में आयोजित इस परीक्षा में 28,235 अभ्यर्थी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशों के तहत परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लेवें ताकि उन्हें परीक्षा दिवस को कोई असुविधा न हो. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा परीक्षा केन्द्र में पहुंचने कहा गया हैं. ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन किया जा सके.
परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. यह परीक्षा प्रातः 12 बजे से प्रारंभ होगा, मुख्य द्वार प्रातः 11.30 बजे बंद कर दिया जाएगा. हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये . काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग का कपड़े पहनना वर्जित होगा. केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति है. सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतारकर सुरक्षा कर्मी से जांच कराना होगा. स्वेटर हेतु हल्के रंग एवं आधे बांह का बंधन नहीं होगा.
धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में केवल काले या नीले बॉल पांइट पेन लेकर ही आयें.
शराब के नशे में चाकूबाजी
राजनांदगांव। शहर के भीतर तुलसीपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकू बाजी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकू बाजी की यह घटना तुलसीपुर में बुधवार की रात लगभग 10 बजे हुई. बताया जाता है कि चार युवक आपस में बैठे हुए थे. शराब के नशे में इनके बीच कुछ विवाद हुआ. जिसके चलते युवराज तथा सिद्धू नामक युवकों ने मिलकर अपने एक अन्य साथी वेद प्रकाश राजपूत पर चाकू से हमला कर दिया . चाकू बाजी की इस वारदात में वेद प्रकाश राजपूत घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
शहर में सप्ताह भर के भीतर चाकू बाजी की यह तीसरी वारदात हुई . सप्ताह भर पूर्व रविवार को शहर के भीतर मानव मंदिर चौक के समीप लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. हालांकि पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसी रात राम दरबार चौक में भी चाकू बाजी की वारदात हुई. जिसमें दो हलवाई पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर उनसे रुपए लूट लिए. इस घटना को सप्ताह भर भी नहीं बिता की तुलसीपुर में चाकू बाजी की फिर एक वारदात हो गई. लगातार हो रही चाकू बाजी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. साथ ही चाकूबाजी की यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बनी हुई है.
25 लाख कीमत के अवैध धान के साथ 2 वाहन जब्त
राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान बिक्री की रोकथाम के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. आने वाले समय में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्री करने की पुनरावृत होने एवं संलिप्त पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जा सकते हैं. इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज कुल 6 प्रकरणों में 24 लाख 75 हजार 40 रूपए मूल्य के 798.40 क्विंटल (1996 बोरा) अवैध धान एवं 2 वाहन जप्त किया गया. इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 150 प्रकरणों में 5 करोड़ 71 लाख 2 हजार 806 रूपए मूल्य के 18420.26 क्विंटल (46051 बोरा) अवैध धान एवं 11 वाहन जप्त किया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार आज राजनांदगांव अनुविभाग में 3 प्रकरण में 14 लाख 89 हजार 240 रूपए मूल्य के 480.40 क्विंटल (1201 बोरा) अवैध धान एवं 1 वाहन, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 2 प्रकरण में 9 लाख 11 हजार 400 रूपए मूल्य के 294 क्विंटल (735 बोरा) अवैध धान एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 1 प्रकरणों में 74 हजार रूपए मूल्य के 24 क्विंटल ( 60 बोरा ) अवैध धान व 1 वाहन जप्त किया गया है. इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 62 प्रकरणों में 3 करोड़ 34 लाख 3 हजार 120 रूपए मूल्य के 10775.20 क्विंटल (26938 बोरा) अवैध धान व 4 वाहन, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 44 प्रकरण में 1 करोड़ 18 लाख 2 हजार 506 रूपए मूल्य के 3807.26 क्विंटल (9518 बोरा) अवैध धान व 2 वाहन तथा डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 44 प्रकरणों में 1 करोड़ 18 लाख 97 हजार 180 रूपए मूल्य के 3837.80 क्विंटल (9595 बोरा) अवैध धान एवं 5 वाहन जप्त किया गया है.
जिले में कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के 1500 छोटे एवं बडे मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं खाद्य व मंडी के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जप्त किए जाने तथा सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गये है. जिले में अंतरर्राज्यीय अवैध धान आवक के रोकथाम हेतु जिले में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी स्थापित किया गया है. जहां पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


