सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राहुल गांधी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएंगहे आलू से सोना कैसे बनता है, जमीन के नीचे मिर्ची कैसे लगती है. ट्रेनिंग लेते-लेते कांग्रेस शून्यता की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है.

वहीं धान खरीदी पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है. किसानों की समस्या होने पर समाधान के निर्देश जारी किए गए हैं. कई जगह एग्रीस्टेक की वजह से शिकायतें हैं, जिसे 15 दिसंबर तक खाते ठीक करा सकेंगे. तहसीलदार कैंप लगाकर सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे. धान खरीदी को लेकर जैसा हाय-तौबा मचाया गया, वैसी कोई स्थिति नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


