समस्तीपुर। जिले में आयोजित एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें एक महिला डांसर भोजपुरी गीतों पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में डांसर समारोह में मौजूद कई मेहमानों के पास जाकर अश्लील डांस करती दिखती है। जिन लोगों के समीप वह प्रदर्शन कर रही है, उनमें समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान भी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में पासवान प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से कल्याणपुर सीट के उम्मीदवार रहे थे।

धज्जियां उड़ाते भी दिखाई दे रहे

वायरल वीडियो में कुछ लोग शराबबंदी कानून की कथित तौर पर धज्जियां उड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर वीडियो पर सवाल उठने के बाद राम बालक पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि यह चार दिन पहले वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह का वीडियो है। वह वहां लोगों से मुलाकात करने और आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से पहुंचे थे। उनका कहना है कि एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ता है। उन्होंने इस वीडियो को अश्लील मानने से इनकार किया और कहा कि जहां शराब के साथ कोई व्यक्ति झूमता दिख रहा है उसे वह पहचानते भी नहीं।

वीडियो वायरल होने के बाद से वह सदमे में है

पासवान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक डांसर उनके बगल में बैठ गई और 500 रुपये मांगने लगी, लेकिन उनके पास केवल 200 रुपये थे, जो उन्होंने दे दिए। इसके बाद वह थोड़ी देर में वहां से चले आए। उन्होंने कहा कि किसी ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। खुद को हार्ट का मरीज बताते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद से वह सदमे में हैं।