भिलाईनगर। दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी से कमाई गई पिता-पुत्र की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति सीज कर दी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. मामले में एन्ड टू एन्ड कार्रवाई करते हुए जब्त संपत्ति के अटैचमेंट व अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण को सफेमा कोर्ट मुंबई भेजा है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : सीएम साय का मध्यप्रदेश दौरा, छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता यात्रा आज, सीजी टीईटी के लिए आवेदन करने का मौका 8 दिसंबर तक, रायपुर में आज…

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ एवं नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन विश्वास के दौरान दुर्ग पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आदतन आरोपी रूआबांधा निवासी पिता पुत्र नंदू कन्नौजिया एवं रोहित कन्नौजिया के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (एफ) के तहत कार्रवाई की गई है. गौरतलब हो कि रूआबांधा निवासी नंदु कन्नौजिया पिता स्व. गोपाल कन्नौजिया (57 वर्ष) एवं उसके पुत्र रोहित कन्नौजिया (26 वर्ष ) दोनों लम्बे समय से मादक पदार्थ गांजा का अवैध व्यापार कर रहे थे. उनके विरूद्ध पुलिस समय-समय पर 8 से अधिक एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर कार्रवाई की गई है. इसके बावजूद भी आरोपी चोरी छिपे लगातार मादक पदार्थ का अवैध व्यापार किये जाने की पुष्टिकृत जानकारी प्राप्त हो रही थी.

जांच के दौरान दोनों पिता-पुत्र मादक पदार्थ गांजा के अवैध व्यापार से स्वयं एवं परिजनों के नाम से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित किया जाना पाया गया. पुलिस की विवेचना एवं जांच के दौरान आरोपी पिता-पुत्र ने उक्त समस्त चल/अचल संपत्ति मादक पदार्थ गांजा के अवैध व्यापार से अर्जित किया जाना पाये जाने से उक्त समस्त संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (एफ) के तहत जब्त किया और उक्त संपत्ति की विधिवत जब्ती एवं अटैचमेंट की कार्रवाई के लिए प्रकरण प्रशासक एनडीपीएस / सफेमा कोर्ट भारत सरकार मुंबई को भेजा गया है.

कंटेनर की टक्कर से बाइक चालक की मौत

दुर्ग। तेज रफ्तार कंटेनर वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलगांव पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कंटेनर वाहन एन एल 01 एई 8057 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी थी. इसमें मोटरसाइकिल चालक तामेश्वर यादव निवासी ग्राम खपरी पोस्ट रसमड़ा थाना पुलगांव गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया. स्थिति को देखते हुए उसे डीकेएस अस्पताल रायपुर उपचार के लिए भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

डीकेएस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल रायपुर में कार्यरत वार्ड बॉय प्रार्थी सरोज कुमार कुर्रे की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184, 106 (1) के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे 12 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सट्टा खेलने वाले 12 आरोपियों से पुलिस ने लगभग 2 लाख रुपए एवं 15 नग मोबाइल जब्त किए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ युवा प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 3 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि तांदुला जलाशय के पास राजेंद्र पार्क के सामने एक व्यक्ति आम जगह में अवैध धन अर्जित करने के लिए भारत साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच में रूपए पैसे का दांव लगाकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा जुआ खिला रहा है.

सूचना मिलते ही कोतवाली दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश बंजारे को पकड़ा. उसने बताया कि आरोपी अंकित मेडे से आईडी लेकर वह साउथ अफ्रीका भारत मैच में हार जीत का दांव लिया है. आरोपी दिनेश को अंकित मेडे द्वारा तीन प्रतिशत कमीशन व दिनेश द्वारा आकाश नंदनवार को दो प्रतिशत कमीशन मिलना स्वीकार किया. आरोपी दिनेश बंजारे के कब्जे से दो नग मोबाइल, 1 लाख रुपए तथा आकाश नंदनवार से एक नग मोबाइल एवं 50000 रुपए मिले.

इसी तरह पुलगांव चौक के पास टीमन बंजारे नाम का व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा हार जीत का दांव लगाकर खेल रहा है. यह सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा. आरोपी अपने दोस्त पवन तांबूल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईडी पासवर्ड बनाकर पैसा कमाना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए गए.

इसी तरह धमधा थाना क्षेत्र में बाजार पारा मंगल भवन के पास आरोपी शशांक शर्मा अपने मोबाइल फोन से क्रिकेट में सट्टा पट्टी लिख रहा था. घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी गण शशांक शर्मा, तुकाराम शर्मा, राकेश सिंह, धर्मराज वर्मा, देव चरण साहू, संजय कर, थानसिंह यादव, शेखर साहू के मोबाइल फोन को चेक किया गया. रिकॉर्डिंग के आधार पर ऑनलाइन सट्टा पट्टी खेलने का पर्याप्त सबूत पाया गया. आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल व नगदी रकम 31200 रुपए जब्त किए गए. सभी प्रकरणों में सिटी कोतवाली दुर्ग, पुलगांव व धमधा में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

शादी के तीन दिन बाद ही दहेज के लिए करने लगे प्रताड़ित

दुर्ग। विवाह के 3 माह बाद ही दहेज के नाम पर पीड़िता को प्रताड़ित करने वाले ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. पीड़िता प्रेरणा लुनिया पति अमन लुनिया की शिकायत पर महिला पुलिस ने आरोपी पति अमन लुनिया, सास सितारा देवी लुनिया, ससुर पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार लुनिया, देवर आयुष लुनिया, अजय बोथरा लता बोथरा के खिलाफ धारा 85 एवं 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रेरणा लुनिया की शादी कवर्धा निवासी अमन लुनिया के साथ 10 जून 2025 को नगपुरा तीर्थ स्थल दुर्ग में संपन्न हुई थी. विवाह में प्रेरणा के माता-पिता ने सभी आवश्यक घरेलू सामान, सोने चांदी के जेवरात सहित, 5 लाख रुपए फर्नीचर खरीदने के लिए नगद एवं उपहार में 25000 रुपए नगद दिए थे. शादी के बाद विदा होकर वह अपने ससुराल कालिका नगर कवर्धा चली गई.

शादी के 3 दिन बाद से ही उसका पति एवं ससुराल वाले दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिए थे. शादी के लगभग 15 दिन बाद पति एवं बड़ा ससुर अजय बोथरा ने 6 लाख रुपए की मांग की थी, तब पीड़िता ने अपने पिता से मांग कर उन्हें यह रकम दी थी. ससुराल वाले मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने की बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते थे. उस पर हमेशा दबाव दिया जाता था कि वह अपने मायके से नगद रकम लेकर आए.

उसके पति ने 21 सितंबर को 2025 को कहा कि आज भिलाई में मेरी परीक्षा है मैं तुझे दुर्ग में छोड़ दूंगा परीक्षा खत्म होने के बाद तुझे मायके से लेते हुए घर आ जाऊंगा. यह कहकर वह मायके में घर के बाहर छोड़कर कहा कि वह परीक्षा देने केंद्र में जा रहा है. लौट के आने के बाद वह उसे अपने घर लेकर जाएगा. उसके बाद से पति कभी वापस नहीं आया. काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद परेशान होकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छोटे भाई ने बड़े भाई की हंसिया मारकर की हत्या

भिलाईनगर। पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हंसिया मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. गुरुवार की शाम घटित घटना की पुरानी भिलाई थाना तहकीकात कर रही है.

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को पुरैना निवासी राजू निर्मलकर (46 वर्ष) को उसके छोटे भाई मुकेश निर्मलकर ने हंसिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी व पुरानी भिलाई पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की. इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा. हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हत्या के कारण का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाइक से सड़क पर गिर पड़ा अधेड़, मौत

भिलाईनगर। फोरलेन सड़क पर कोसा नाला टोल प्लाजा के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होने से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई. मृतक राम बाबू महतो (55 वर्ष) कोसा नगर सुपेला का रहने वाला है. मामले में सुपेला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात 11 बजे के आसपास हुई है. राम बाबू महतो अपनी मोटर साइकिल से घर लौट रहा था. तभी कोसा नाला टोल प्लाजा के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर में उसकी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ा. इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.