RBI Repo Rate Cut: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने आम लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती की है। इस फैसले के बाद होम और कार लोन सस्ता हो गया है। साथ ही साथ ही बैंक कम रेट पर लोन ऑफर कर सकते हैं। फैसले के बाद आरबीआई का रेपो रेट घटकर 5.25 फीसदी पर आ गया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने कहा कि हम रेपो रेट में कटौती तत्‍काल प्रभाव से लागू कर रहे हैं।

इससे पहले आरबीआई ने फरवरी, अप्रैल और जून में कटौती की थी. इसका मतलब है कि मौजूदा कैलेंडर ईयर में आरबीआई ने 6 से 4 बैठकों में 1.25 फीसदी की कटौती की थी। अगस्त और अक्टूबर में आरबीआई ने रेपो रेट को होल्ड पर रखा था।  आने वाले दिनों में भी रेपो रेट कम हो सकता है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पिछला महीना हमारे लिए बड़ी चुनौती भरा रहा है, लेकिन अब आगे का महीने जीडीपी से लेकर महंगाई तक अच्‍छा रहने वाला है। हमारा महंगाई टारगेट 2 फीसदी रहने वाला है। दूसरी तिमाही में रीयल जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रहा है। इस साल के पहले छमाही में जीडीपी 8 फीसदी रहने का अनुमान है।

रेपो रेट में लगातार कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2025 में रेपो रेट में लगातार 4 बार कटौती की है। फरवरी में आरबीआई ने 25 बेसिस पॉइंट रेपो रेट कट किया था। फिर अप्रैल में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई और जून में इस साल की सबसे बड़ी 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी। अब एक बार फिर 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। कुल मिलाकर इस साल रेपो रेट में 125 बेसिस पॉइंट या 1.25 फीसदी रेपो रेट की कटौती हुई है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m