विक्रम मिश्र, लखनऊ। भविष्य संवारने को कदम बढ़ा रहे नई उम्र के चार युवकों आटो रिक्शा चलाकर जीवन यापन करने वालों को इस कदर लालच का भूत सवार हुआ कि ये शातिर चोर बन गए। आटो रिक्शा चलाकर अपराध की पगडंडी दिखाई और चले गए जरायम के दलदल में। जल्द धनवान बनने के फेर में बंद घरों को निशाना बनाते हुए भाग निकलते हैं। एक ऐसे ही गिरोह का राजफाश कर पूर्वी जोन की क्राइम टीम और इंदिरा नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चार चोरों को गिरफ्तार किया है।

ताला तोड़कर कीमती सामान ले गए

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक इंदिरा नगर क्षेत्र में रहने वाले अब्दुल अजीज के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को दबोचने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील कुमार तिवारी और पूर्वी जोन की क्राइम टीम को सौंपी गई थी। संयुक्त टीम ने गुरुवार सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर चार चोरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

READ MORE: हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, 2 सगी बहनें और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, गोवा घूमने के नाम पर छीने लाखों

मोबाइल फोन व 4250 रुपए की नकदी बरामद

इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम जनपद गोंडा व हाल पता इंदिरा नगर तकरोही निवासी विकास निगम, सीतापुर व हाल पता इंदिरा नगर तकरोही निवासी नीरज वर्मा, इटौंजा व हाल पता फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी मोहित अवस्थी व सीतापुर व हाल पता सेक्टर नौ गाजीपुर निवासी संजय कश्यप बताया। पुलिस को इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप, मोबाइल फोन व 4250 रुपए की नकदी बरामद हुई।

READ MORE: सर्राफा कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, भाग रहे बदमाश को बेटे ने दबोचा, स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

पुलिस का दावा है कि पकड़े गए सभी आरोपी आटो चालक हैं और दिन में पहले रैकी करते थे फिर मौका मिलते ही घरों में धावा बोलकर चोरी कर भाग निकलते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।