Sunil Narine Creates History: टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का गेम है, लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने गेंद से इतिहास रच दिया है. इन दिग्गजों के सामने अच्छे-अच्छे बैटर पानी मांगते रहे. इन्हीं में से एक नाम है सुनीन नरेन का, जिन्होंने टी20 में मेडन ओवर डालने के साथ ही अब 6000 विकेट लेकर रच दिया है.

Sunil Narine Creates History: टी20 क्रिकेट हमेशा बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रचा है। इन दिग्गजों के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी पानी मांगते रहे हैं. इनमें सबसे खास नाम है वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का. नरेन ने टी20 क्रिकेट में न सिर्फ मेडन ओवर फेंककर धमाल मचाया, बल्कि अब अपने करियर में 600 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया है. इन दोनों कमाल को करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. ये खिलाड़ी इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, लेकिन दुनिया भर के टी20 लीग में आज भी जलवा कायम है.

4 दिसंबर 2025 के दिन वेस्टइंडीज के घातक स्पिनर सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए. नरेन अब ओवरऑल टी20 में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कमाल राशिद खान और ड्वेन ब्रावो कर चुके हैं. 37 साल के सुनील नरेन ने यह रिकॉर्ड शारजाह के मैदान पर खेले गए ILT20 मैच के दौरान हासिल किया. इस लीग में हिस्सा ले रही टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स को वो ही लीड कर रहे हैं. जैसे ही उन्होंने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ टॉम एबेल को LBW आउट किया तो यह रिकॉर्ड बन गया.

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान (अफगानिस्तान)- 681 विकेट
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 631 विकेट
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)- 600 विकेट
इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)- 570 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 504 विकेट

17 जुलाई 2014 को सुपर ओवर निकाला था मेडन

ये वही सुनील नरेन हैं, जो टी20 फॉर्मेट में सुपर ओवर डालने का करिश्मा भी कर चुके हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बॉलर हैं. नरेन ने 17 जुलाई 2014 को CPL में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए यह कमाल किया था. उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील के खिलाफ सुपर ओवर में 5 डॉट बॉल और 1 विकेट लिया था. मेडन ओवर डालकचर 12 रन का बचाते हुए अपनी टीम को रोमांचक और ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ये रिकॉर्ड फैंस भूल जाते हैं, लेकिन जब भी नरेन कोई बड़ा करिश्मा करते हैं तो इस रिकॉर्ड की भी चर्चा होती है.

सुनील नरेन ने कुल कितने टी20 खेले?

टी20 के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार नरेन ने जब 600 टी20 विकेट पूरे किए तो मैच के बाद उन्हें अबू धाबी नाइट राइडर्स ने नंबर 600 वाली स्पेशल जर्सी भेंट की. वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में अब तक 568 मैच खेले चुके हैं, जिनमें कुल 600 शिकार किए. 19 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. सुनील नरेन के रिकॉर्ड और सुपर ओवर में मेडन ओवर फेंकने जैसी उपलब्धियों ने साबित कर दिया कि टी20 क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजों का खेल नहीं है. उनके जैसे गेंदबाज किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.