कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज पांचवें और अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आज के एजेंडा में ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा मूल बजट संबंधी जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति और सरकारी उपक्रम संबंधी समिति के गठन वर्ष 2025 को सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। लंच के बाद मंत्री श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग के बजट 2025-26 पर विस्तृत चर्चा रखेंगे। उनके भाषण का मुख्य फोकस जीविका दीदी और जीविका समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों पर रहेगा। जीविका की शुरुआत, समूहों का विस्तार, बैंक लोन की वापसी और किस प्रकार जीविका से लाखों परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरी है इन सभी आंकड़ों को सदन में साझा किया जाएगा।

सप्लीमेंट्री बजट भी पारित

इसी सत्र में बिहार सरकार के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट को भी पारित किया जाएगा। जिस पर वाद-विवाद की संभावना है। सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमन किया था और सभी सदस्यों से भी नमन करने की अपील की थी। बुलडोजर कार्रवाई और दलित विकास जैसे मुद्दे भी सदन में प्रमुखता से उठे।

ग्रामीण विकास विभाग पर चर्चा भी शुरू हो गई

उधर, विधान परिषद में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना विश्वविद्यालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। वहीं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने बिहार में बांध सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा। इसी बीच विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट के तहत ग्रामीण विकास विभाग पर चर्चा भी शुरू हो गई है।