Putin India Visit Live: राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर (guard of honour) मिलने और राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद भारत-रूस की 23वीं सालाना समिट में शामिल होने के लिए व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका यहां स्वागत किया। पुतिन और पीएम मोदी की अध्यक्षता में दोनों देशों के बीच बैठक शुरू हो गई है।

इधर बैठक शुरू होने से पहले  रूस ने भारत को आर्कटिक शिप बिल्डिंग में जुड़ने का बड़ा ऑफर दिया है। रूस के आइस ब्रेकर और भारत के शिप बिल्डिंग क्षमता को मिलकर काम करने का ऑफर दिया है। थोड़े दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के आइस ब्रेकर को लेकर चर्चा की थी।

इससे पहले सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of honour) दिया गया। इस दौरान पुतिन को 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर भारत में किसी भी विदेशी राष्ट्रप्रमुख को मिलने वाला सर्वोच्च औपचारिक सम्मान है। सेरेमोनियल वेलकम केवल उन्हीं नेताओं को दिया जाता है, जो राजकीय यात्रा (State Visit) पर भारत आते हैं, यह सम्मान सिर्फ उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए होता है, जहां राष्ट्रपति हेड ऑफ स्टेट होते हैं।

महात्मा गांधी को नमन किया

राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद राष्ट्रपति पुतिन राजघाट पहुंचे। यहां पुतिन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी को नमन करने के बाद पुतिन भारत-रूस की 23वीं सालाना समिट में शामिल होने के लिए  हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं। बैठक में पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही भारत-रूस के बीच कई मुद्दों पर मुहर लगेगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m