देहरादून। राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को टक्कर मार दी। अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे नाले में जा धंसी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई। हालांकि इस दौरान कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई।

सीमेंट से भरा ट्रक हुआ अनियंत्रित

यह पूरा मामला जिले के मोहब्बेवाला इलाके का है। जहां, शुक्रवार सुबह तकरीबन 8:30 बजे मोहंड की तरफ से आ रहा सीमेंट से भरा ट्रक एक्सप्रेस वे से होते हुए तेज रफ्तार में देहरादून में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और छह गाड़ियों को टक्कर मार दी और तीन-चार कार समेत विक्रम टेम्पो को टक्कर मारते हुए नाले में जा फंसी। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।

READ MORE: चंपावत में बड़ा सड़क हादसा: 200 मीटर खाई में गिरी बोलेरो, 5 लोगों की मौके पर मौत

चालक को आई नींद की झपकी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौेके पर पहुंची और यातायात कर्मियों व अधिकारियों ने घेराबंदी करके ट्रैफिक और भीड़ को दूर करवाया। पुलिस ने बताया कि ट्रक के नाले में एक तरफ गिरने के चलते डीजल बहना शुरू हो गया था, जिससे बड़ी आग लगने की आशंका थी जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। चालक को नींद की झपकी आने के कारण ट्रक से उसका नियंत्रण खो गया। फिर यह हादसा हो गया।