रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचे। उनकी यात्रा को देखते हुए नई दिल्ली से लेकर साउथ वेस्ट दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतज़ाम किए हैं। VVIP मूवमेंट के कारण कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा, जबकि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास भी सीमित किए जा सकते हैं। चूंकि आज वर्किंग डे है, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने और अपनी यात्रा पहले से प्लान करने की अपील की है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अपने होटल से सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उन्हें औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। दोपहर में पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता निर्धारित है। इसके पश्चात दोनों नेता भारत मंडपम् में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्टेट डिनर में भाग लेने के बाद पुतिन रात करीब 9:30 बजे पलम एयरपोर्ट से स्वदेश रवाना होंगे।
इन रास्तों से सफर करने से बच सकते हैं परेशानी से
रूसी राष्ट्रपति के व्यस्त कार्यक्रमों और उनके मूवमेंट के मद्देनज़र नई दिल्ली, साउथ और साउथ-वेस्ट दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। इसी कारण कई मार्ग अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं और कुछ स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। ऐसे में इन इलाकों में आने-जाने वालों को आज आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रैफिक पुलिस ने आवश्यक यात्रा के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं। यात्री डीडीयू मार्ग, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड, रफी मार्ग, मान सिंह रोड, पृथ्वीराज रोड, शाहजहां रोड, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, लोधी रोड और रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं। पुलिस के अनुसार, मौजूदा परिस्थितियों में ये मार्ग अपेक्षाकृत बेहतर विकल्प रहेंगे।
इन इलाकों में नहीं मिलेगी पार्किंग
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर वाहन खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड और भैरो रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
इन मार्गों पर खड़ी मिली किसी भी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस क्रेन की मदद से तुरंत हटाकर निर्धारित पिट एरिया में शिफ्ट कर देगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए इन क्षेत्रों में वाहन पार्क न करें।
रूसी राष्ट्रपति के दौरे के चलते दिल्ली में ट्रैफिक अपडेट
सुरक्षा और VVIP मूवमेंट के कारण दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर समय-वार ट्रैफिक प्रभावित रहेगा:
सुबह 9 से 11 बजे:
सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, मोतीलाल नेहरू गोलचक्कर, जनपथ, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट, राजघाट और रिंग रोड से इंडिया गेट तक आवाजाही धीमी रहेगी।
दोपहर 2 से 5 बजे:
आईटीओ, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, भैरो रोड, मंडी हाउस, विंडसर प्लेस और आसपास के अन्य रूटों पर जाम या धीमी गति से ट्रैफिक की संभावना है।
शाम 5 से 9 बजे:
नई दिल्ली इलाके में कई स्थानों पर डायवर्जन लागू रहेगा, जिससे ऑफिस आवर में यात्रा में देरी हो सकती है।
रात 9 से 10 बजे:
धौला कुआं और द्वारका रोड के आसपास राष्ट्रपति के एयरपोर्ट मूवमेंट के चलते ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।
डायवर्जन – इन मार्गों पर मिलेगा बदला हुआ रूट
यात्रियों को वंदे मातरम मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सान मार्टिन मार्ग, सुनहरी मस्जिद चौक, रेल भवन, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ, टॉलस्टॉय मार्ग, केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, फिरोजशाह रोड, कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के आसपास यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इन क्षेत्रों में ट्रैफिक की दिशा बदली जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


