अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुगलसराय स्थित महाबलपुर ग्राम सभा में पिछले करीब 6 महीने से पानी की आपूर्ति ठप है. इससे करीब 7,500 ग्रामीण गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पानी न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने गांव की पानी की टंकी पर पहुंचकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या उनके लिए सबसे जटिल है, क्योंकि जल ही जीवन है और उन्हें मूलभूत आवश्यकता भी पूरी नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है. जल निगम के अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : UPPCS 2025: मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही निःशुल्क कोचिंग की सुविधा
ग्रामीण गीता देवी ने बताया कि पिछले 6 महीने से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है. अजय सोनकर ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि पानी न मिलने से पूरा गांव परेशान है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि गांव में जल्द से जल्द नियमित जल आपूर्ति बहाल की जाए ताकि उनकी दैनिक जीवन की मुश्किलें खत्म हो सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


