कुन्दन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार दूसरे दिन भी सदन में नहीं पहुंचे। उनकी गैरमौजूदगी पर सत्ता पक्ष ने जमकर निशाना साधा है।
जदयू विधायक का तीखा हमला
जदयू विधायक समृद्धि वर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने शपथ लेकर महागठबंधन के घटक दलों को राजनीतिक गच्चा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव यूरोप के दौरे पर गए हैं, जबकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि लालू यादव ने अपने बेटे को आखिर कैसा संस्कार दिया है?
फौजदारी मामलों को लेकर भी तंज
समृद्धि वर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसा कोई नहीं हो सकता। क्योंकि उन पर 420 सहित कई मामलों में आरोप हैं, जबकि किसी अन्य राजद विधायक पर ऐसे आरोप नहीं हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि कोर्ट अनुमति किस शहर और देश के लिए ली गई है और उनके साथ कौन-कौन लोग गए हैं।
हिस्ट्री शीटर साथ होने का दावा
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के साथ रमीज नाम का व्यक्ति भी गया है, जो 11 मामलों में आरोपी और हाल ही में जेल से छूटकर आया हिस्ट्री शीटर है।
लालू प्रसाद से की अपील
अंत में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव राजनीतिक नजरबंदी तोड़कर जनता को बताएं कि उनका बेटा बीमारी की स्थिति में कहां और क्यों गायब है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


