कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया। CM साय ने कहा, “हमारे दो साल का कार्यकाल ऐतिहासिक ही कहना चाहिए। छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद थी। उसे हम लोग समाप्त करने में कामयाब हुए हैं। हमारे जवानों के अदम्य साहस और सरकार के निरंतर प्रयासों से नक्सलवाद अब अंतिम सांस ले रहा है।”
सीएम साय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी का संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त कर देंगे। वो संकल्प पूरा होते हुए साफ दिख रहा है। विशेषकर बस्तर क्षेत्र में, जो वर्षों से विकास की मुख्यधारा से अछूता रहा है, वहां विकास की गंगा बहेगी।
READ MORE: Winter session of MP Assembly: ध्यानाकर्षण में स्कूल टॉयलेट में CCTV कैमरे का मुद्दा उठा, शिक्षा मंत्री ने बताया- स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ FIR, प्राचार्य को किया निलंबित, शिकायत पर सरकार NOC वापस लेगी
ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने राज्य में जमीन के गाइडलाइन रेट बढ़ोतरी के विवाद और भगवान राम की मूर्ति को लेकर चल रहे सियासी बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जब पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में गाइडलाइन रेट में भारी बढ़ोतरी के आरोपों को लेकर सवाल किया तो CM साय मुस्कुराते हुए बोले, “ऐसा कुछ नहीं है… सिर्फ माहौल बनाया जा रहा है। थोड़ा बहुत कुछ होगा भी तो उसका समाधान हो जाएगा।”
वहीं, छत्तीसगढ़ से भगवान राम की जिस प्रतिमा को राम वन गमन पथ पर स्थापित करने की बात चल रही है, उस पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा,“लग जाएगा… संस्कृति मंत्री जी का बयान आ गया है।”इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद थे। रहे। CM साय ग्वालियर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


