Father Ask Sanitary Pads For Daughter Viral Video: DGCA के नए नियमों के कारण इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी क्रू मेंबर्स (पायलट सहित अन्य फ्लाइट स्टाफ) की कमी से जूझती दिखी। इसके कारण दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित कई एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। लगातार बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण दिल्ली-मुंबई और चेन्नई समेत देश के कई एयरपोर्ट पर हालात बद से बदतर हैं। यात्री 24-24 घंटे से फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री पानी, खाना और जरूरी सामानों के लिए स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों से बहस करते और झगड़ा करते देखे गए। कई जगह मारपीट की नौबत आ गई।

इंडिगो की जारी संकट के बीच दिल और दिमाग को हिला देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बेटी की पीरियड आने से परेशान पिता का दर्द भरा हुआ है।

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक परेशान पिता इंडिगो स्टाफ से लगातार चिल्लाकर गुहार लगाता दिखाई देता है-सिस्टर, मेरी बेटी को पीरियड आया है, सेनेटरी पैड (Sanitary Pads) चाहिए…नीचे से खून गिर रहा है। लेकिन भीड़ और शोर में उसकी बात कोई सुन ही नहीं रहा। वह बार-बार आवाज लगाता है, मदद मांगता है, लेकिन स्टाफ तक उसकी बात ठीक से पहुंचती ही नहीं। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं। कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह स्थिति बताती है कि आम लोगों को कम्युनिकेशन की कमी और कुप्रबंधन के बीच कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वायरल वीडियो किस एयरपोर्ट का है ये सामने नहीं आया है।


राहुल गांधी ने उठाया सवाल

इदर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इंडिगो की नाकामी इस सरकार के मोनोपॉली मॉडल की कीमत है। उन्होंने कहा कि आम भारतीय ही इसकी कीमत देरी, कैंसिलेशन और लाचारी के रूप में चुका रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि भारत को हर सेक्टर में सही कॉम्पिटिशन चाहिए। मैच-फिक्सिंग वाली मोनोपॉली नहीं, जहां कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचता है और नुकसान आम जनता को उठाना पड़ता है।

DGCA ने रोस्टर से जुड़ा अपना आदेश वापस लिया

DGCA ने रोस्टर से जुड़ा अपना आदेश वापस ले लिया है। राम मोहन नायडू ने इंडिगो मामले पर गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। इसके बाद आदेश वापस ले लिया गया। डीजीसीए ने उस नियम को वापस ले लिया है, जो क्रू के लिए साप्ताहिक आराम के बदले छुट्टी का उपयोग करने से रोकता था। यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

दिल्ली से मुंबई का किराया 1 लाख 70 हजार पहुंचा

इंडिगो क्राइसिस के बीच इंटरनेशनल से भी महंगी घरेलू एयरलाइन्स टिकट के दाम हो गए हैं। इंडिगो संकट की वजह से दूसरे एयरलाइन्स कंपनियों ने टिकट के दाम कई गुना बढ़ा दिेया है। दिल्ली से मुंबई का किराया 1 लाख 70 हजार रुपये और दिल्ली से जयपुर का किराया 88 हजार रुपये पहुंच गया है। वहीं दिल्ली से लंदन का टिकट महज 27 हजार रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m