दीपक कौरव, नरसिंहपुर। एमपी अजब है, और यहां के कारनामे भी गजब है। ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है। यहां गाडरवारा के महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्रों ने साल भार मेहनत की और परीक्षा दी। लेकिन जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो सभी बच्चे हैरत में पड़ गए, क्योंकि रिजल्ट में कई बच्चों को जीरो नंबर दे दिए गए, तो बहुत से बच्चों को परीक्षा से अनुपस्थित ही बता दिया गया।
READ MORE: गौहरगंज कांड के बाद फिर दरिंदगी: विदिशा में जोहिब ने नाबालिग बच्ची से की छेड़छाड़, गांव में तनाव का माहौल
अब मजबूरन स्टूडेंट्स कार्यालय और शिकवा शिकायत की लाइन में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर से संबंध रखने वाले इस कॉलेज में पिछली बार भी यह लापरवाही सामने आई थी। हर साल इस तरीके की लापरवाही कॉलेज में सामने आने से रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी पर कई सवाल खड़े होते हैं। इस तरीके के मामले को लेकर एनएसयूआई के नेताओ ने भी सवाल उठाए थे और एक बार फिर सवाल उठा रहे हैं।
READ MORE: घर से डेढ़ लाख रुपए लेकर निकली किशोरी एक माह से लापता: परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप; हाईकोर्ट ने SP को दिए सख्त निर्देश
वहीं इस पूरे मामले में महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज गाडरवारा के प्रिंसिपल का कहना है कि हमारा काम बच्चों को पढ़ाना और फिर उनसे परीक्षा दिलाना है। परीक्षा दिलाने के बाद कॉपियां यूनिवर्सिटी को भेज दी जाती है, अब अगर बच्चों को दिक्कत है या कोई परेशानी आ रही है तो वह आवेदन करें, हम उनके आवेदन को यूनिवर्सिटी भेजेंगे। लेकिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस तरीके की लापरवाही हमें यह कहने को मजबूर कर देती है की एमपी अजब है, जहां इस तरीके के गजब कारनामे देखने को मिलते हैं। बहरहाल अब देखना यह होगा कि इन बच्चों को न्याय कब तक मिलता है और यूनिवर्सिटी में बैठे दोषियों पर कार्रवाई कब होती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


