Bihar Assembly Winter Session: 18वीं बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। कल की तरह आज का सत्र भी काफी हंगामेदार रहा। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा में मौजूद नहीं थे, उनकी गैरमौजूदगी इस समय मुद्दा बना हुआ है। इस बीच जदयू विधायक और मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, काम करने के लिए अच्छे चरित्र और ईमान की जरुरत होती है, जो हमारे नेता सीएम नीतीश जी के पास है।
विपक्ष ने अनुपूरक बजट पर उठाए सवाल
दरअसल, सरकार ने 91 हजार करोड़ अनुपूरक बजट पेश किया है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार से सवाल कर रही है कि इतना बजट लाने की क्या आवश्कता पड़ी? क्या राज्य में संकट तीन गुना अधिक बढ़ गई है। वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने इसपर विपक्ष जवाब देते हुए कहा कि, कभी बजट बढ़ता है, कभी घटता था। आप लोग पूछ रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा? याद करिए एक समय था जब बिहार का बंटवारा हुआ तब चर्चा होती थी कि बिहार में लालू आलू और बालू बचा है, अब बिहार क्या खाएगा?
लालू के चरित्र पर उठाया सवाल
वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने आगे कहा कि, तब बिहार का बजट 25 हजार करोड़ का बजट था। सीएन नीतीश के ज्ञान, विज्ञान और ईमान ने ये बजट को 3 लाख करोड़ से अधिक पहुंचाया। आदमी में अगर ईमान हो, चरित्र हो और ज्ञान हो तो पैसों की कमी नहीं होती। पैसे का प्रबंध किया जाता है। जनता से पैसे लेकर जनता पर ही खर्च किए जाते हैं। चारा घोटाला और बालू घोटाला नहीं होता है। ये सुनते ही विपक्ष के नेता खड़े हो गए और बवाल करने लगें। विपक्ष के नेताओं ने जमकर बवाल काटा।
सीएम नीतीश के पास ईमान का संकट नहीं
इतना ही नहीं विजेंद्र यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि, अभी और बोलिएगा तो और पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि, ईमान का संकट नीतीश कुमार में नहीं है। इसलिए पैसे का प्रबंध भी होगा और आज देश में जीएसटी लागू हो गई है। बिहार में जितनी ज्यादा बिक्री होगी उतना ही राजस्व केंद्र सरकार के खाते में जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


