पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में तनाव गहराता गया था। नतीजों के अगले ही दिन 15 नवंबर की दोपहर रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजनीति और परिवार दोनों छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। उसी शाम वह राबड़ी आवास छोड़कर दिल्ली रवाना हो गई।
20 दिन बाद फेसबुक पर भावुक पोस्ट
घर छोड़ने के 20 दिन बाद 5 दिसंबर को रोहिणी ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लालू यादव के साथ अपनी 5 दिसंबर 2022 की तस्वीर पोस्ट करते हुए पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के दिन को याद किया। रोहिणी ने लिखा कर्तव्य पथ का दिन… ये 5 दिसम्बर 2022 सुबह 7:37 की फोटो है, सर्जरी शुरू होने से पहले। आज तीन साल पूरे हुए। मेरे भगवान समान पापा को मेरी उम्र लग जाए।
संजय यादव और रमीज को लेकर विवाद
चुनाव परिणामों के बाद परिवारिक कलह और तेज हो गया। रोहिणी ने आरोप लगाया कि संजय यादव और रमीज ने ही उन्हें राजनीति और परिवार छोड़ने के लिए दबाव डाला। इसके बाद उन्होंने दो और पोस्ट कर तेजस्वी यादव और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया
रोहिणी ने पोस्ट में उन्होंने लिखा था मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बनाया गया। रोते-रोते घर छोड़ा। मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। उन्होंने लालू को किडनी देने वाले फोटो-वीडियो भी अपने प्रोफाइल पर पिन कर दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


