उत्तरकाशी। उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता करन माहरा ने धराली आपदा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। करन माहरा ने कहा कि धराली आपदा के तुरंत बाद मैं वहाँ पहुँचा था। उस वक्त भी हालात बेहद भयावह थे और आज भी तस्वीर लगभग वैसी ही खड़ी है। फर्क सिर्फ इतना है कि लोगों का दर्द बढ़ गया है लेकिन सरकार की संवेदनहीनता ज्यों की त्यों है।
करन माहरा ने भाजपा को घेरा
करन माहरा ने कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें गायब हैं। अस्पताल, स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकार ने एक भी ठोस कदम नहीं उठाया। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी धराली के लोगों को आज तक स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया।
READ MORE: चंपावत हादसे में 5 लोगों की मौत पर CM धामी ने जताया दुख, अधिकारियों को घायलों के इलाज कराने के दिए निर्देश
सरकार सिर्फ हेलीकॉप्टर से सर्वे करने और फोटो खिंचवाने तक सीमित है। ज़मीनी स्तर पर न तो राहत है, न पुनर्वास, न जिम्मेदारी। धराली के लोग अब भी उम्मीद में हैं लेकिन लगता है सरकार ने इन्हें अपनी प्राथमिकता की सूची से बाहर कर दिया है। धराली सहारा मांग रहा है… और सरकार अब भी सोई हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


