कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात और इस दौरान हुए समझौते को खास बताया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक मौका भी बताया। 

CM डॉ मोहन का करप्शन फ्री नियुक्ति सिस्टम: देश में पहली बार सरकारी नियुक्ति ऑनलाइन पारदर्शी पद्धति से, एमपी ने प्रस्तुत किया सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा, परंपरागत रूप से भारत और रूस आज से ही नहीं, 50-60 साल की राजनीतिक समीकरण में देखेंगे तो सबसे नजदीकी मित्र है। भारत का कोई मित्र रहा है तो वह रसिया ही रहा है। जब-जब भारत पर कभी दिक्कत आई है तो वह खड़े हुए हैं। इसलिए पुराने मित्र हैं और मोदी जी ने इस संबंध को और आगे बढ़ा दिया है। मुझे लगता है कि जो आज एग्रीमेंट हुए हैं सुरक्षा सहित अन्य वह देश की सुरक्षा के लिए दोनों देश के संबंध बनाने के लिए ऐतिहासिक होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H