वाराणसी. DGCA के नए नियमों के कारण इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी क्रू मेंबर्स (पायलट सहित अन्य फ्लाइट स्टाफ) की कमी से जूझती दिखी. इसके कारण दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित कई एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं. लगातार बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण दिल्ली-मुंबई और चेन्नई समेत देश के कई एयरपोर्ट पर हालात बद से बदतर हैं. यात्री 24-24 घंटे से फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच वाराणसी में भी दो दिन में 3 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं.

फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए हैं. जिसके बाद से बड़ी संख्या में इंडिगो के काउंटर पर यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है. फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों में हाहाकार मचा हुआ है. इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की दबाव में DGCA ने अपना फैसला वापस ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : RTO कार्यालय में सर्वर ठप: ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी से संबंधित कार्य अटके, आवेदक परेशान

बता दें कि डीजीसीए ने चालक दल के सदस्यों के लिए साप्ताहिक विश्राम से जुड़े अपने हालिया सख्त निर्देशों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. डीजीसीए ने पहले निर्देश जारी किया थआ कि क्रू मेंबर्स को साप्ताहिक विश्राम के बदले कोई भी अवकाश नहीं दिया जाएगा. इस नियम का उद्देश्य पायलटों और केबिन क्रू की थकान को कम करना था.